बाबा केदारनाथ धाम यात्रा (Kedarnath Yatra) दो साल बाद फिर से शुरू हुई है. इस बार केदारनाथ धाम यात्रा में लोगों की हुजूम सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत सरकार ने ऐलान किया है कि केदारनाथ धाम में अब VIP दर्शन नहीं होगी. इस पर रोक लगा दी गई है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद कहा कि वीआईपी दर्शन बंद है और इस संबंध में जल्द ही आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा Eiffel Tower से बड़ा Asteroid, टकराया तो…

सरकार ने केदारनाथ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन को बंद करने का फैसला लिया है. बता दें, एक हफ्ते पहले शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. केदारनाथ धाम यात्रा में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. वहीं मौत होने से सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. केदारनाथ में NDRF और ITBP को पहली बार तैनात किया गया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि, श्रद्धालुओं के आने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केदारनाथ के कपाट खुलने के एक दिन पहले 20,000 से अधिक लोग वहां पहुंचे थे.

यह भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे रोकने की मांग पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट?

वहीं, सीएम ने कहा कि, अब तक 21 लोगों की यात्रा में मौत हुई है लेकिन ये भगदड़ से नहीं हुई है. बल्कि, ये वो लोग है जो पहले से ही चिकित्सा समस्याओं से पीड़ित थे. मैं कतार में खड़े युवाओं से अनुरोध करता हूं कि, वे बूढ़े और जरूरतमंदों को कतार में आगे बढ़ने दें.

धामी ने कहा, हमने सभी से अनुरोध किया है कि वे अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं. मैं सभी से अपील करता हूं कि जब तक वे पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक अपनी यात्रा (चार धाम यात्रा) शुरू न करें. दूसरे, वीआईपी श्रेणी के दर्शन होते थे. हमने अब इसे सभी के लिए समान रखा है. अब कोई वीआईपी नहीं होगा.

यह भी पढ़ेंः यूपी के सभी मदरसों के प्राथर्ना में अनिवार्य किया गया राष्ट्रगान ‘जन गण मन’