आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. ये मैच काफी रोमांचक था. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वहीं, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 208 रनों का लक्ष्य दिया. हैदराबाद की ओर से जीत के लिए काफी संघर्ष किया गया लेकिन आखिरकार उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी. दिल्ली इस जीत के साथ टॉप 5 में पहुंच गया है. वहीं, हैदराबाद छठे स्थान पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने छुई 157 KMPH की रफ्तार, जानें किस भारतीय के नाम सबसे तेज गेंद का RECORD

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने खराब बल्लेबाजी के साथ शुरूआत की. ओपनिंग करने आए अभिषक शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, कप्तान केन विलियमसन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने रन को तेजी से आगे ले जाने की कोशिश की लेकिन वह 22 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, मार्कराम ने 25 गेंद में 42 रन की पारी खेली और निकोलस पूरन ने 34 गेंद में 62 रन की पारी खेली. इन दोनों ने स्कोर को अच्छी स्थिति तक ले गए. लेकिन इसके बाद विकेट तेजी से गिरने लगा.

शशांक सिंह 10 रन, सीन एबॉट 7 रन, कार्तिक त्यागी 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, श्रेयस गोपाल ने नाबाद 9 रन और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 5 रन बनाए. लेकिन हैदराबद 21 रन से मैच हार गई.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: Rishabh Pant हैट्रिक छक्के और बाउंड्री के बाद कैसे श्रेयस की गेंद में फंस गए

दिल्ली की ओर से अच्छी गेंदबाजी की. खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाये. वहीं, शर्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिये. वहीं, एनरिक, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव ने भी 1-1 विकेट लिये.

वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को पहले ही मनदीप सिंह के रूप में पहला झटका लगा. ओपनर मनदीप 5 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए. हालांकि, उनके साथ आए डेविड वार्नर ने मोर्चा संभाले रखा. वहीं, दूसरी ओर मिचेल मार्स 10 रन पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत भी 26 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की गेंद पर बोल्ड हो गए.

यह भी पढ़ेंः ‘ठुकरा के मेरा प्यार…’, SRH ने देखा डेविड वॉर्नर का इंतकाम

वहीं, डेविड वार्नर और रोवमैन पॉवेल ने आखिरी तक बल्लेबाजी की. डेविड वार्नर ने 58 गेंदों में 92 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि रोवमैन ने 35 गेंद में नाबाद 67 रन की पारी खेली. और टीम का स्कोर 207 पहुंचा दिया.

हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी फिकी रही. हैदराबाद के गेंदबाजों ने केवल तीन विकेट हासिल किये इसमें भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस गोपाल और शेन अबोट को 1-1 विकेट हासिल हुआ. उमरान मलिक को एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें ःBarmy Army ने फिर उड़ाया विराट कोहली का मजाक, भड़के भारतीय फैंस