बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवा की रफ्तार बढ़ चुकी है और वह चक्रवात यास (Cyclone yaas) का रूप ले चुकी है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा के तट को चक्रवात पार कर चुकी है. वहीं, पश्चिम बंगाल के समुद्र तट पर भी ऊंची लहरें उठ रही हैं.

यह भी पढ़ेंः सलमान से डरे KRK! बोले- मामला न बढाएं, नहीं करूंगा उनकी फिल्मों का रिव्यू

यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2021: भारत में कब कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण, ऐसे देखें सकते हैं लाइव

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युजय महापात्र ने कहा है कि, तूफान बालेश्वर के दक्षिण में ओडिशा तट को पार कर रहा है. अभी इसके हवा की गति 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे है। लैंडफॉल प्रक्रिया अभी चल रही है जो 3 घंटे में पूरी होगी. इसके बाद ये कमजोर होकर उत्तर पश्चिम दिशा में गति करेगा.

यह भी पढ़ेंः  Facebook, Twitter और Instagram पर बैन की बात क्यों हो रही है? आसान भाषा में समझें

उन्होंने बताया कि, कल सुबह ये झारखंड पहुंचेगा तब इसके हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. इसकी सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली हवा बालेश्वर, भद्रक और पश्चिम बंगाल के मिदिनीपुर में चल रही है. ओडिशा के अंदर के ज़िलों में भी हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी.ॉ

यह भी पढ़ेंः Cyclone Yaas: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश, देखें वीडियो

वहीं, पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं.

ओडिशा के भद्रक ज़िले के धामरा में तेज हवाएं और बारिश की वजह से समुद्र का पानी बढ़ा गया है. पानी बढ़ने की वजह से रिहायशी इलाकों में पानी घुसा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, Cyclone Yaas की लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है. इसे पूरा होने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, मोदी सरकार की IT नीतियों को चुनौती