फिल्म क्रिटिक कमाल रशिद खान को सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का रिव्यू करना महंगा पड़ गया. सलमान खान ने केआरके के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, केस दर्ज होने के बाद केआरके कहा है कि वह अब उनकी फिल्मों की रिव्यू नहीं करेंगे. उन्होंने अनुरोध किया है कि वह मामले को आगे न बढ़ाएं. हालांकि इससे पहले सलमान की शिकायत को कमाल खान ने हताशा और निराशा बताया और कहा सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, मोदी सरकार की IT नीतियों को चुनौती

सलमान खान की शिकायत के बाद केआरके ने कई ट्वीट किए हैं. जिसमें केआके ने कहा, मैं केवल फन के लिए फिल्मों की रिव्यू करता हूं. अगर इससे उन पर प्रभाव पड़ता है तो मैं उनकी फिल्मों की रिव्यू नहीं करूंगा.

यह भी पढ़ेंः  Facebook, Twitter और Instagram पर बैन की बात क्यों हो रही है? आसान भाषा में समझें

केआरके ने आगे कहा, मैं किसी को आहत नहीं करना चाहता हूं. इसलिए भविष्य में उनकी फिल्मों की कभी रिव्यू नहीं करूंगा. अगर वह चाहते हैं तो मैं उनकी फिल्म की रिव्यू की वीडियो भी डिलीट कर दूंगा. इस मामले को आगे न बढ़ाया जाए.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में 26 मई से Facebook, Twitter और Instagram बंद हो जाएंगे?

हालांकि, इससे पहले कमाल खान ने सलमान द्वारा भेजे गए नोटिस को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया था कि, डियर सलमान खान, ये मानहानि केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और अपना काम कर रहा हूं. मुझे आपकी फिल्मों के रिव्यू करने से रोकने के बजाय, आपको कुछ अच्छी फिल्में बनानी चाहिए. मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा.