चक्रवात यास (Cyclone Yaas) भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग द्वारा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिए ‘रेड कोडेड’ चेतावनी जारी की गई है. वहीं, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2021: भारत में कब कहां दिखेगा चंद्र ग्रहण, ऐसे देखें सकते हैं लाइव

ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग गोपालपुर जिले में येलो अलर्ट घोषित किया है.

यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2021: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, कई मायनों में होगा खास

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के दौरान हवा की गति 155 से 165 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने और इसके बढ़कर 185 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचने की संभावना है.

ओडिशा सरकार का कहना है कि उसने सुरक्षा को देखते हुए तटीय जिलों से तीन लाख से अधिक लोगों को निकाला है.

यह पढ़ेंः  Facebook, Twitter और Instagram पर बैन की बात क्यों हो रही है? आसान भाषा में समझें

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए 74,000 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा दो लाख से अधिक पुलिसकर्मियों एवं नागरिक स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को तैनात किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर सेना की भी मदद ली जाएगी.

Buddh Purnima 2021 Wishes: बुद्ध पूर्णिमा Quotes करीबियों को भेंजे शुभकामनाएं