देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ने से केंद्र सरकार ने कई जरूरी कदम उठाए हैं. राज्य सरकारों ने जरूरत के हिसाब से लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाए हैं साथ ही स्वास्थ्य संबंधी चीजों की जरूरतों को भरपूर रखा है. जिससे अगर केस बढ़ें भी तो उनका उपचार अच्छे से हो सके. देश में पिछले 24 घंटों में 89 हजार से ज्यादा नये केस आए हैं जबकि 6 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ेंः Income Tax Return भरने से पहले नए फॉर्म के बारे में जान लें, कैसे करें ITR फॉर्म का चुनाव

24 घंटों में नये मामलों की संख्या 89,129 है जबकि इन्हीं घंटों में मरने वालों की संख्या 714 है. देश में एक्टिव केस 6,58,909 है जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1,1,69,241 हो गई है. देश में कुल 7,30,54,295 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. देश में सबसे ज्यादा नये केस महाराष्ट्र, छत्तिसगढ़, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात से आ रहे हैं. मगर बाकी राज्य सरकारों ने भी एहतियात बरतते हुए उच्च स्तरीय में बैठक करके जरूरी समाधान निकाले हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना के 47 हजार मामले, सीएम ठाकरे ने कहा- स्वास्थ्य सेवाओं की हो सकती कमी

यह भी पढ़ेंः CBSE छात्रों के लिए लॉन्च किया गया E-Pareeksha पोर्टल, जानें खासियत