उत्तर प्रदेश के चुनावी रण का नतीजा आ चुका है और प्रदेश में अकेले भारतीय जनता पार्टी ने 403 विधानसभा सीटों में से 273 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर यूपी में सरकार बनाने जा रही है. प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन सुधरा तो वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी ने सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन इसमें से सिर्फ एक प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. वहीं, अगर प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लड़ रही कांग्रेस के बात करें तो उसने 401 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, लेकिन सिर्फ दो को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: UP Election 2022 Result: आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह का क्या हुआ?

बसपा को मिली सिर्फ एक सीट

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का लगभग सफाया हो गया है. विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की है. बसपा से उमाशंकर सिंह ने बलिया जिले की रसड़ा सीट पर जीत दर्ज करके पार्टी की लाज बचा दी. यहां पर उमाशंकर सिंह को कुल 87089 वोट मिले है.वह 2022 में तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इस बार उमाशंकर एकमात्र विधायक हैं जो बसपा की तरफ से विधानसभा में मोर्चा संभालेंगे.

नहीं चला मायावती का ब्राह्मण फैक्टर

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ब्राह्मण पर दांव चला था. उन्होंने को ब्राह्मण को लुभाने की पुरजोर कोशिश की साथ ही उन्होंने कई जगह सम्मेलन भी किए. लेकिन इसके बावजूद भी इसका कहीं भी कोई लाभ नहीं मिला. आपको जानकारी की लिए बता दें कि प्रदेश में राजनीति में तीन दशक तक प्रभावशाली भूमिका निभाने के बाद बहुजन समाज पार्टी का विधानसभा चुनावों में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: जीत के जश्न में कानपुर मेयर का मजेदार बुलडोजर वीडियो हो रहा है वायरल 

कांग्रेस के दो विधायकों ने हासिल की जीत

प्रदेश की रामपुर खास सीट से कांग्रेस की तरफ से आराधना मिश्रा ने चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने यहां पर भारतीय जनता पार्टी के नागेश प्रताप सिंह उर्फ छोटे सरकार को हराया है. मुपर खास कांग्रेस का गढ़ रही है.आराधना मिश्रा का परिवार यहां से जीतता रहा है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand assembly election results 2022: बीजेपी की 47 सीटों जीत, हार गए धामी 

अगर फरेंदा सीट की चर्चा करे तो यहां पर भाजपा और कांग्रेस की की कड़ी टक्कर रही.फरेंदा सीट पर पर कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी ने जीत हासिल की. इन्होंने यहा भाजपा के बजरंग बहादुर सिंह को 2000 वोटों से हराया.

सपा ने हासिल की 125 सीटें

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत हासिल करते हुए सत्ता पर फिर कब्जा कर लिया है और समाजवादी पार्टी गठबंधन को सिर्फ 125 सीटों पर जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: CM योगी ग्रेजुएट हैं, जानें अखिलेश, मायावती और प्रियंका गांधी कितने पढ़े हैं?