5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बन रही है और इस प्रचंड जीत के बाद बीजेपी समर्थकों में उत्सव का भाव जगह-जगह देखेने को मिल रहा है. करीब 7 चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद सभी अपने फेवरेट नेताओं के बारे में हर चीज जानने के लिए उत्सुक हैं. इस पोस्ट के जरिए हम आपको यूपी के नेताओं जैसे योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, मायावती और प्रियंका चोपड़ा की पढ़ाई को लेकर जानकारी देंगे.

कितने पढ़े हैं यूपी के ये बड़े राजनीतिक चेहरे?

1. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)

साल 2017 में विधानसभा चुनावों में प्रचंड जीत को साल 2022 में दोहराते हुए योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मुख्यमंत्री बने हैं. योगी आदित्यनाथ ने चुनावी हलफनामे में गढ़वाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने की बात लिखी है.

2. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में काफी जनसभाएं की,हालांकि वे सभी असफल रहीं. इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर से बी.ई सिविल एनवॉयरमेंट की डिग्री ली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवॉयरमेंट इंजीनियरिंग में PG किया है.

3. मायावती (Mayawati)

बहुजन समाज पार्टी (BSP) और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. साथ ही गाजियाबाद स्थित एक कॉलेज से बीएड और दिल्ली विवि से LLB की डिग्री प्राप्त की हैं.

4. प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)

कांग्रेस नेता प्रियंका चोपड़ा वात्रा इस बार यूपी विधानसभा चेहरा में कांग्रेस की तरफ से प्रमुख चेहरा रहगी हैं. चुनावों में कांग्रेस की स्टार प्रचार के रूप में प्रियंका ने खूब जनसभाएं की. इन्होंने दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से स्कूलिंग की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से साइकोलॉजी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा बुद्धिस्ट स्टडीज एमए भी की हैं.

5. डिंपल यादव (Dimple Yadav)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव भी सपा नेता हैं. उन्होंने साल 1993 में हाईस्कूल की पढ़ाई की और साल 1995 में 12वीं की पढ़ाई की. साल 2019 में दिए हलफनामों के अनुसार, डिंपल यादव की ग्रेजुएट किया है जिसे उन्होंने साल 1998 में बीकॉम की पढ़ाई पूरी करके हासिल की थी.