महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को रविवार को एक और बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर (Rahul Narwekar) की जीत हो गई है. नार्वेकर महाराष्ट्र के कोलाबा विधानसभा सीट से विधायक हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल के समर्थन में 164 वोट मिले जबकि उन्हें जीत के लिए 144 वोट की आवश्यकता थी.राहुल नार्वेकर राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं.

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे बोले- अमित शाह मेरी बात मान लेते तो कोई MVA गठबंधन ही नहीं होता

न्यूज़ एजेंसी से ANI से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए.उन्हें समर्थन में कुल 164 मिले और उनके खिलाफ 107 वोट पड़े.

किसे मिले कितने वोट?

एबीपी न्यूज़ के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर मतदान शुरू हुआ. तो शुरुआत से ही भारतीय जनता पार्टी के राहुल नार्वेकर ने बढ़त बना ली. इसके बाद नार्वेकर ने 164 वोट पाकर जीत हासिल की. बहुमत के लिए उनको 144 वोटों की आवश्यकता थी. वहीं एमवीए की ओर से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले. आपको खास बता बता दें कि एमएनएस की तरफ से भी बीजेपी उम्मीदवार को वोट किया गया. तो वहीं सपा के दो विधायकों और एआईएमआईएम के विधायकों ने वोट करने से मना कर दिया. CPI के विधायक विनोद निकोले के MVA के पक्ष में वोट दिया.

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर लगाई बाल ठाकरे के साथ फोटो, देना चाहते हैं ये संदेश

स्पीकर के चुनाव में राहुल नार्वेकर की जीत के बाद बीजेपी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा में जय शिवाजी, जय भवानी और जय श्री राम के नारे लगाए. इसके साथ ही सभी ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साथ नजर आए.

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे पर शरद पवार बोले, बधाई इतने MLA को गुवाहाटी ले जाने की ताकत दिखाई

बता दें कि महाराष्ट्र की कोलाबा विधानसभा से राहुल नार्वेकर बीजेपी विधायक है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले वर्ष 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी. इससे पहले राहुल नार्वेकर शिवसेना और एनसीपी से जुडे़ रह चुके हैं.