बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी NDA के गठबंधन के लिए बिहार में दूसरी रैली गया में की. पीएम मोदी के मंच में आने से पहले सारी तैयारियां कर ली गईं, मंच पर पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार मौजूद रहे और उन्होंने पहले बिहार की प्रगति पर बात की. रैली में कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है. पीएम मोदी गया मंच से ये मुख्य बातें कहीं..

पीएम मोदी ने कही ये अहम बातें

  1.  कोरोना महामारी के बीच ये दुनिया का पहला बड़ा चुनाव है, जहां इतनी बड़ी संख्या में मतदान होने वाला है. नज़र इस बात पर है कि खुद को सुरक्षित रखते हुए, बिहार लोकतंत्र को मजबूत कैसे करता है.
  2. आज आप एक नए बिहार को बनते देख रहे हैं. आज के बिहार में लालटेन की जरूरत खत्म हो गई है. आज बिहार के हर गरीब के घर में बिजली का कनेक्शन है, उजाला है.
  3. अब आधार, फोन और जनधन खातों से सबकुछ जुड़ चुका है. अब गरीब को उसका पूरा हक सुनिश्चित रूप से मिलना शुरू हो चुका है.
  4. आज बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, IIT, IIM जैसे संस्थान खोले जा रहे हैं. यहां बोधगया में भी तो IIM खुला है जिस पर करीब-करीब एक हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। वरना बिहार ने वो समय भी देखा है, जब यहां के बच्चे छोटे-छोटे स्कूलों के लिए तरस जाते थे.
  5. NDA के विरोध में इन लोगों ने मिलकर जो ‘पिटारा’ बनाया है, जिसे ये लोग महागठबंधन कहते हैं, उसकी रग-रग से बिहार के लोग वाकिफ हैं. वो लोग जो नक्सलियों को, हिंसक गतिविधियों को खुली छूट देते रहें, आज वो NDA के विरोध में खड़े हैं.