आरा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बाजी मारी है. यहां से बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह को जीत हासिल हुई है. अमरेंद्र प्रताप ने सीपीआईएम के उम्मीदवार कुआमुद्दीन अंसारी को हरा दिया है. हालांकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर दिखी.

आरा विधानसभा सीट रिजल्ट 2020

अमरेंद्र प्रताप सिंह के कुल वोट-70355

कुआमुद्दीन अंसारी के कुल वोट- 67250

ये सीट 1951 में बनी थी, तब काफी समय तक यहां कांग्रेस का ही कब्जा रहा. 1969 में पहली बार कांग्रेस को हार मिली. इसके बाद सोशलिस्ट पार्टी ने इस सीट पर कब्जा किया. फिर जनता पार्टी और इसके बाद चार साल तक भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की. पिछले चुनाव में बीजेपी को यहां राजद से हार मिली.

बता दें कि पिछले यानी 2015 के चुनाव में जदयू और राजद साथ में थे,  माना जाता है इसी कारण यहां बीजेपी के हाथ से ये सीट निकली. 2000 से 2010 तक बीजेपी के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने यहां चुनाव जीता. पिछली बार नवाब आलम को कुल 70004 वोट मिले और अमरेंद्र प्रताप को 69338 मिले. वह 666 सीटों से हार गए. इस बार बीजेपी अपने गढ़ को वापस पाने की पूरी कोशिश करेगी.

2015 विधानसभा चुनावों की सूची के मुताबिक-आरा विधानसभा क्षेत्र में

कुल वोटर्स- 3,01,310

पुरुष वोटर्स-1,65,479

महिला वोटर्स -1,35,809