छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस जल्द ही आने वाला है लेकिन इस बार शो मेकर्स ने धमाके की तैयारी अलग तरीके से की है. खबरों के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 15 के शुरुआती एपिसोड्स OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. यह शो Voot पर स्ट्रीम होगा और इसे बिग बॉस ओटीटी कहा जाएगा. मेकर्स ने शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई सरप्राइज प्लान किए हैं जो समय नजदीक आते-आते आपको पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ गए थे दिलीप कुमार, छोड़ दिया था सायरा बानो का साथ

बिग बॉस की स्ट्रीमिंग होगी वूट पर

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 15 पहले अपने लगभग 6 हफ्तों तक ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा इसके बाद वह धीरे-धीरे टीवी चैनल पर आने लगेगा. वूट पर स्ट्रीमिंग होगा और यह एक जनता फैक्टर शो होगा और इसे बिग बॉस ओटीटी के नाम से लॉन्च किया जाएगा. मेकर्स ने इस बार ट्वीस्ट डाला है जिसमें आम आदमी भी भाग ले सकता है. इस बार बिग बॉस 15 में आने वाले कॉम्नर्स और कुछ अनकॉमनर्स पावर्स दिए जा रहे हैं जिसमें वे अपने पसंद के कंटेस्टेंट्स को चुन सकते हैं. इस बार बिॉस सीजन के सेलिब्रिटी कपल्स को भी शामिल जाएगा. इस बार शो को ड्रामा, इमोशन्स और मेलोड्रामा और ड्रामा नहीं पसंद है.

बिग बॉस को लेकर वूट सेलेक्ट के प्रमुख फरजाद पालिया ने कहा, ‘वूट में कंटेंट के आसपास के अनुभव और नवाचार रणीनीति कितना है. बिग बॉस सीजन 14 की जबरदस्त सफलता के बाद अब सीजन 15 की तरफ ध्यान दिया गया है. बिग बॉस की शुरुआत जल्द ही हो सकती है जिसकी आधिकारिक घोषणा अगस्त की आखिरी और सितंबर की शुरुआत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र बोले- सायरा ने जब कहा ‘धर्म देखो साहब ने पलक झपकी है’, दोस्तों जान निकल गई मेरी