दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया और लाखों-करोड़ों फैंस ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. दिलीप कुमार और सायरा बानो बॉलीवुड के ऐसे कपल हैं जिनके प्यार की मिसाल दी जाती है. दोनों लंबे अरसे तक एक-दूसरे साथ हाथ थामे रहे. हर पल एक-दूसरे के लिए खड़े रहे. सायरा बानो अंतिम समय तक दिलीप कुमार का ख्याल रखती रहीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आया था जब दोनों की शादी टूट गई थी, दोनों ने अलग रहने का फैसला ले लिया था. आइए जानते हैं ऐसा क्या हुआ था.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र बोले- सायरा ने जब कहा ‘धर्म देखो साहब ने पलक झपकी है’, दोस्तों जान निकल गई मेरी
दिलीप कुमार को हो गया था दूसरी महिला से प्यार
यह बात तब की है जब दिलीप कुमार को पाकिस्तान की एक महिला आसमां से प्यार करने लगे और उनसे शादी कर ली. दिलीप कुमार और आसमां एक दूसरे से हैदराबाद में एक क्रिकेट मैच के दौरान मिले थे. वहीं से दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. इस अफेयर के बारे में खुद दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में बताया है.
यह भी पढ़ेंः यूसुफ खान ने पिटाई के डर से अपना नाम दिलीप कुमार रखा था, जानें पूरी कहानी
तीन बच्चों की मां थी आसमां
दिलीप कुमार ने अपनी बायोपिक में लिखा था- ये मेरी जिंदगी का वो अध्याय है जिसे हम भुला देना चाहते थे और भुला भी दिया था. जब आसमां से मेरी मुलाकात हुई थी तो वो शादीशुदा थी. तीन बच्चों की मां थी. साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी बहन फॉजिया और सईदा ने आसमां से मुलाकात कराई थी. दिलीप कुमार ने 1980 में आसमां से शादी कर ली थी हालांकि दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली और 1982 में दोनों का तलाक हो गया और दिलीप कुमार, सायरा बानो के पास दोबारा लौट आए.
आपको बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 11 अक्टूबर 1966 में हुई थी. सायरा, दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं. साथ ही दोनों की कोई औलाद नहीं है.
यह भी पढ़ेंः दिलीप कुमार: बॉलीवुड के असली ‘किंग खान’
ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं पाक में भी बहे दिलीप कुमार के लिए आंसू, इस तरह याद किए गए ‘ट्रेजेडी किंग’