बीते बुधवार यानी 7 जुलाई को भारतीय सिनेमा जगत ने अपने एक बड़े सुपरस्टार को खो दिया. ट्रेडेजी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार का 98 की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. जिसके बाद से उनके करोड़ों फैंस और चाहने वालों में दुख की लहर है. दिलीप कुमार के निधन के बाद बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र भी काफी दुखी हुए. उन्होंने कहा कि आज फिल्म इंडस्ट्री में उनका भाई उन्हें छोड़कर चला गया. दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार के बाद, धर्मेंद्र ने एक ट्वीट के जरिए दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की भावनाओं को व्यक्त किया है. 

दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार से लौटने के बाद, धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सायरा ने जब कहा- धर्म, देखो साहेब ने पलक झपकी है…दोस्तों जान निकल गई मेरी. मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करे.” धर्मेंद्र ने आगे कहा, “दोस्तों मुझे दिखावा नहीं आता, लेकिन मैं अपने जज्बात पर काबू भी नहीं रख पाता. अपने समझकर कह जाता हूं…”

दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास ही बैठे रहे धर्मेंद्र 

धर्मेंद्र बुधवार को दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ, आज तक से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज मैने अपना भाई खो दिया.” जब वह दिलीप कुमार के घर पहुंचे तो सदमे से बिल्कुल टूट गए. धर्मेंद्र पूरे वक्त दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास ही बैठे रहे. उन्होंने अपनी नम आखों के साथ दिलीप कुमार को विदा किया. 

यह भी पढ़ेंः यूसुफ खान ने पिटाई के डर से अपना नाम दिलीप कुमार रखा था, जानें पूरी कहानी

दिलीप कुमार और सायरा बानो की कोई औलाद नहीं है लेकिन एक इंटरव्यू के वक्त उन्होंने कहा था कि हमारी कोई औलाद नहीं है लेकिन अगर कोई बच्चा होता तो वह बिल्कुल शाहरुख खान जैसा दिखता. सायरा बानो के अनुसार दिलीप कुमार और शाहरुख खान के बाल भी एक जैसे ही हैं. शाहरुख खान के दिल में भी दोनों के लिए काफी इज्जत है. 

यह भी पढ़ेंः दिलीप कुमार: बॉलीवुड के असली ‘किंग खान’

दिलीप कुमार के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हैं. पाकिस्तान ने दिलीप कुमार को 1998 में ‘निशान-ए-इम्तियाज’ अवार्ड से सम्मानित किया था. यह पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार दिलीप कुमार के पैतृक घर को राष्ट्रीय धरोहर बता चुकी है, जिसे अब म्यूजियम के रूप में बदला जा रहा है. दिलीप कुमार के निधन की खबर के बाद पाकिस्तान में भी इनके फैंस में शोक की लहर है, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ट्वीट के जरिए शोक जताया है.