पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) को द्वितीय हुगली सेतु पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुकांत को पहले उनके घर पर हाउस अरेस्ट किया गया था, जहां से वह पुलिस का घेरा तोड़कर भाग गए थे. फिर बाद में उन्हें हावड़ा के पंचला जाने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि उनकी गिरफ्तारी हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाके में जाते समय हुई.

यह भी पढ़ें: UP: नूपुर शर्मा के विरोध-प्रदर्शन में अबतक 230 लोग अरेस्ट,जब्त होगी संपत्ति

शुक्रवार 10 जून 2022 को पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने सड़कों और रेल की पटरियों पर विरोध प्रदर्शन किया. कई प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के दफ्तर तक फूंक डाले. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पंचला जाने के लिए निकले थे. पुलिस ने पहले तो उन्हें हाउस अरेस्ट किया, जब वह वहां से भाग निकले तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद: रांची में धारा 144 लागू, हावड़ा में प्रदर्शन, देखें वीडियो

जानिए क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.’