उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में 10 जून को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ.

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान अबतक 230 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद: रांची में धारा 144 लागू, हावड़ा में प्रदर्शन, देखें वीडियो

लखनऊ के ADG प्रशांत कुमार ने कहा, ” शुक्रवार को जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है. उनकी गिरफ्तारी बहुत तेजी से की जा रही है. अबतक 230 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: UP: प्रयागराज में भारी पुलिस बल तैनात,नूपुर शर्मा के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा, ” अब स्थिति अभी नियंत्रण में है. दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी और उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई होगी. सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को जो क्षति हुई है. उसकी वसूली भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत की जाएगी.”

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बीच विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने कहा, ” घटना में जावेद अहमद नाम का एक मास्टरमाइंड गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कई और मास्टरमाइंड हो सकते हैं. उनके बारे में पूछताछ की जा रही है. कल की घटना में कुछ लोगों ने नाबालिग बच्चों को आगे कर पुलिस पर पथराव किया. “

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: हिंसक प्रदर्शन के बाद हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लागू

जानिए क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.’