Atal Bihari Vajpayee Quotes in Hindi: देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्य तिथि है. किडनी में संक्रमण और कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें 11 जून 2018 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था, जहां 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया. अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ एक शानदार कवि भी थे और वक्ता थे. उनके विचार न केवल भारतीय राजनीति, बल्कि आम जनता को भी राह दिखाने वाले हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं अटल बिहारी वाजपेयी के कुछ प्रेरणादायक कोट्स, जो आपके जीवन में ऊर्जा का संचार करेंगे.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Campaign: कब और किसने शुरू किया हर घर तिरंगा अभियान? जानिए इसका महत्व

Atal Bihari Vajpayee Quotes in Hindi

जातिवाद का जहर समाज के हर वर्ग में पहुंच रहा है. यह स्थिति सबके लिए चिंताजनक है. हमें सामाजिक समता भी चाहिए और सामाजिक समरसता भी चाहिए.

मेरा कहना है कि सबके साथ दोस्ती करें लेकिन राष्ट्र की शक्ति पर विश्वास रखें. राष्ट्र का हित इसी में है कि हम आर्थिक दृष्टि से सबल हों, सैन्य दृष्टि से स्वावलम्बी हों.

भारत कोई इतना छोटा देश नहीं है कि कोई उसको जेब में रख ले और वह उसका पिछलग्गू हो जाए. हम अपनी आजादी के लिए लड़े, दुनिया की आजादी के लिए लड़े.

पेड़ के ऊपर चढ़ा इंसान बड़ा दिखाई देता है, जड़ में खड़ा इंसान छोटा दिखाई देता है. न इंसान बड़ा होता है, न छोटा होता है, न ऊंचा होता है, न नीचा होता है. इंसान सिर्फ इंसान होता है.

मेरी कविता जंग का ऐलान है, पराजय की प्रस्तावना नहीं. मेरी कविता हारे हुए सिपाही का नैराश्य-निनाद नहीं, जूझते योद्धा का जय-संकल्प है. वह निराशा का स्वर नहीं, आत्मविश्वास का जयघोष है.

राजनीति काजल की कोठरी है, जो इसमें जाता है, काला होकर ही निकलता है. ऐसी राजनीतिक व्यवस्था में ईमानदार होकर भी सक्रिय रहना, बेदाग छवि बनाए रखना, क्या कठिन नहीं हो गया है?