असम में आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में वोटर्स की लंबी लाइन लगी है. 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार मैदान में हैं. असम में बीजेपी वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. कांग्रेस ने 5 साल के बाद एक बार फिर से बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. वहीं बीजेपी असम गणपरिषद के साथ मैदान में आई है.

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 6 बजकर 47 मिनट तक 74.69 प्रतिशत मतदान हो चुका है. ये आंकड़े चुनाव आयोग के हैं और अभी बढ़ सकते हैं.

असम में वोटिंग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने लोगों को अपने मतदान के अधिकार को सही रूप से इस्तेमाल करने की बात कही है. असम में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को हो चुका है. 126 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर वोटिंग पहले चरण में हो चुकी है. राज्य के अंतिम चरण का चुनाव 6 अप्रैल को होगा और 2 मई को नतीजे सामने आएंगे. 

यह भी पढ़ें- WB Election 2021: बंगाल में 4 जिलों की 30 सीटों पर वोटिंग जारी, नंदीग्राम पर छिड़ी जंग