लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आशीष मिश्रा से क्राइम ब्रांच की टीम कई घंटों तक पूछताछ की, इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आशिष मिश्रा ने पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब नहीं दिए हैं. इस वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, सहारनपुर के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने और कुछ सवालों के जवाब नहीं देने के कारण गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः राकेश टिकैत बोले, चार किसानों को कुचलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता की मौत ‘एक्शन का रिएक्शन’

रिपोर्ट के मुताबिक, लखीमपुर खीरी हिंसा केस में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे और नामजद आरोपी आशीष मिश्र से आज शनिवार को सुबह 11 बजे से 6 लोगों की टीम ने पूछताछ की. लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब हुए. लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कसा तंज तो प्रियंका गांधी ने फिर लगाई झाड़ू

बता दें, किसान संगठन लगातार आशीष मिश्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रही थी. वहीं, केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की भी मांग लगातार की जा रही है.

लखीमपुर हिंसा मामले में अब संयुक्त किसान मोर्चा भी आवाज़ तेज़ कर रहा है. एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में संयुक्त किसान मोर्चा ‘कलश यात्रा’ निकालेगा. वहीं 18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन और 26 अक्टूबर को लखनऊ में एक ‘महापंचायत’ का कार्यक्रम भी होगा.

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामले में SC ने योगी सरकार को लगाई फटकार, कहा- हम जांच से संतुष्ट नहीं