लखीमपुर खीरी हिंसा में मृतकों के परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस पार्टी की नेता और पूर्वी यूपी की महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा को सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया था. 

प्रियंका गांधी ने ये वीडियो शेयर भी किया है. कांग्रेस नेता ने शुक्रवार को लखनऊ के एक दलित बस्ती का औचक निरीक्षण किया और वहां स्थित वाल्मिकी मंदिर के परिसर में झाड़ू उठाकर उसकी सफाई की. प्रियंका ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “आज उप्र के मुख्यमंत्री ने जातिवादी बयान देकर अपनी दलित विरोधी मानसिकता दिखाई. कल उप्र की सभी जिला कांग्रेस कमेटियां भगवान वाल्मीकि मंदिर में सफाई करेंगी. देश के करोड़ों दलितों और महिलाओं का अपमान भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.” 

सीतापुर में हिरासत में लिए जाने के बाद गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाती प्रियंका गांधी के वीडियो के बारे में पूछे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘न्यूज़ 18’ से कहा था कि लोग उन्हें इसी काबिल बनाना चाहते थे और उन्होंने उनसे वही करवाया है.

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि लव कुश नगर के निवासियों के साथ मिलते हुए, कांग्रेस महासचिव ने वहां एक महर्षि वाल्मीकि मंदिर के परिसर की सफाई करते हुए कहा कि देश में करोड़ों महिलाएं और सफाई कर्मचारी सफाई के लिए रोजाना झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने मंदिर में पूजा भी की. 

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच पहुंचे

प्रियंका ने लोगों से यह भी कहा, “ऐसा कहकर उन्होंने मुझे अपमानित नहीं किया है, उन्होंने आप सभी को अपमानित किया है क्योंकि करोड़ों दलित भाई-बहन सफाई कर्मचारी हैं और यह काम करते हैं.” उन्होंने कहा, “मैं आप सभी के साथ यहां सफाई के काम के लिए आई हूं और योगी जी को बता दूं कि झाड़ू लगाना और उसका इस्तेमाल करना स्वाभिमान का काम है.”

यह भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामले में SC ने योगी सरकार को लगाई फटकार, कहा- हम जांच से संतुष्ट नहीं