समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इटावा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली. पूर्व सीएम ने होली के मौके पर कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले साल प्रदेश को नई सरकार के साथ होली मनाने का मौका मिलेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि समाज में इतना भेदभाव, समाज में इतना भेदभाव कभी नहीं हुआ. इतनी नफरत की राजनीति कभी नहीं हुई. 

ये भी पढ़ें: शरद पवार की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल ले जाए गए, 31 मार्च को होगी सर्जरी

न्यू एजेंसी ANI के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा, “समाज में इतना भेदभाव कभी नहीं हुआ. इतनी नफरत की राजनीति कभी नहीं हुई. सरकार भेदभाव के साथ काम कर रही है. हमें उम्मीद है कि अगले साल प्रदेश को नई सरकार के साथ होली मनाने का मौका मिलेगा. पंचायत चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने के लिए तैयार है.”

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले 68 हजार के पार, 15 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पंचायत और निकाय चुनाव के साथ प्रदेश में राजनीतिक हलचल अभी से तेज हो गई है. 

ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने नाच-गाने के साथ मनाया होली का पर्व