नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी के प्रवक्ता नवाब मालिक ने बताया कि शरद पवार को गॉल ब्लैडर में तकलीफ है, जिसकी सर्जरी 31 मार्च को होगी. 

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले 68 हजार के पार, 15 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा

नवाब मालिक ने बताया, “NCP अध्यक्ष शरद पवार को पेट में तकलीफ के कारण चेक-अप के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्हें गॉल ब्लैडर में तकलीफ है. जिसका ऑपरेशन करना ज़रूरी है. 31 तारीख को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, उनकी सर्जरी होगी. तब तक के लिए उनके सारे कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं.”

नवाब मालिक ने बताया कि शनिवार शाम पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. शरद पवार को पित्ताशय की थैली से जुड़ी परेशानी है. 

ये भी पढ़ें: गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों ने नाच-गाने के साथ मनाया होली का पर्व

ये भी पढ़ें- होली: 29 मार्च को दिल्ली मेट्रो कब से कबतक चलेगी

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में कोरोना की रफ्तार तेज, 10 साल से कम उम्र के 470 से ज्यादा बच्चे संक्रमित

ये भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे ने कहा- ‘नियमों का उल्लंघन कर रहे तो लॉकडाउन के लिए तैयार रहें’

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र और दिल्ली में एक दिन में दर्ज किए गए कोरोना के रिकॉर्ड मामले