पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले कई दौर के मतगणना होने के बाद रूझानों में टीएमसी को भारी बहुमत से जीत मिल रही है. वहीं बीजेपी बंगाल में 100 का आकंड़ा छुने की स्थिति में नहीं दिख रही है. वहीं, रूझानों में टीएमसी की जीत के बाद बीजेपी विरोधी पार्टी के नेता बीजेपी पर तंज कसना शुरू कर दिया है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बंगाल में बीजेपी की हार को लेकर तंज कसा है. वहीं, टीएमसी की जीत को लेकर ममता बनर्जी को बधाई दी है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के रुझानों में TMC की ‘Pawri’, आगे क्या ममता के साथ ‘खेला होबे’?

अखिले यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!’

उन्होने आगे कहा, ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुंहतोड़ जवाब है.

आपको बता दें, पश्चिम बंगाल चुनाव की रैलियों में पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को ‘दीदी ओ दीदी’ कह कर संबोधित किया था. इसे लेकर टीएमसी की तरफ से काफी विरोध किया गया था.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल 2021 विधानसभा चुनाव का जादुई आंकड़ा क्या है? कहां खड़ी है TMC-BJP

चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार टीएमसी को 201 सीट पर आगे बताया जा रहा है. वहीं, बीजेपी को 78 सीटे मिलती दिख रही है.