पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का मतगणना जारी है. यहां शुरुआती रुझान भी सामने आ गए हैं. लेकिर अभी अंतिम परिणाम के लिए इंतजार करना होगा.

पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर मतदान डाले गए हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी को यहां सरकार बनाने के लिए 147 सीटों के जादुई आकड़ें तक पहुंचना होगा.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के रुझानों में TMC की ‘Pawri’, आगे क्या ‘खेला होबे’?

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच सीधी लड़ाई है. हालांकि, शुरुआती रूझानों में टीएमसी बीजपी से काफी आगे खड़ी है.

चुनाव आयोग के अनुसार रूझानों में टीएमसी को 187 सीटें दी गई है. वहीं, बीजेपी को 85 सीटें मिलती दिख रही है. आजसू पार्टी को एक सीट और निर्दलीय को 2 सीट मिलती दिख रही है. कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है.