Air Force Day 2022: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) आज (8 अक्टूबर) अपना 90वां स्थापना दिवस ( IAF Day ) मना रही है. प्रत्येक वर्ष यह दिवस भारतीय वायु सेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया जाता है. हर बार स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना (Air Force Day 2022) अपनी ताकत दिखाती है. भव्य और शानदार एयर शो का आयोजन होता है. भारत की आजादी से पहले तक वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स कहा जाता था.आजादी के बाद इसके आगे से रॉयल हटा दिया गया. भारत की वायुसेना आज के समय विश्व की सबसे ताकतवर एयरफोर्स में से एक है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय वायुसेना के पास कौन-कौन लड़ाकू विमान है.आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force Day 2022: क्यों मनाते हैं इंडियन एयरफोर्स डे? जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

इस साल वायुसेना दिवस के अवसर पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) ‘प्रचंड’ चंडीगढ़ में ‘फ्लाई-पास्ट’ के दौरान अपनी हवाई शक्ति का प्रदर्शन करेगा.  इस अवसर पर LCH के अतिरिक्त जगुआर, राफेल, सुखोई, मिग-29, हॉक समेत, सी-130जे और आईएल-76 समेत कई अन्य विमान भी प्रदर्शन दिखाएंगे. वायुसेना दिवस पर ‘फ्लाई-पास्ट’ में चिनूक, हेलीकॉप्टर ध्रुव, एमआई-17 और अपाचे हवाई प्रदर्शन का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force Day 2022 Wishes, Status in Hindi: भारतीय वायुसेना दिवस पर अपनों को शेयर करें ये मैसेज

इस वर्ष होने वाले एयर शो में 44 फाइटर एयरक्राफ्ट, 20 हेलिकॉप्टर, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 7 विंटेज एयरक्राफ्ट शामिल होंगे. इसके अलावा 9 एयरक्राफ्ट स्टैंडबाय पर रखे जाएंगे. ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के पास एकमात्र सुपरसॉनिक मिसाइल से लैस 40 सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान हैं. इन्हें चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force में शामिल हुआ LCH ‘प्रचंड’, जानें 10 पॉइंट में इसकी खासियत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय वायुसेना में लड़ाकू विमानों के अतिरिक्त हेलीकॉप्टरों का भी विशाल बेड़ा मौजूद है. इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के मिग-21, मिग-27, मिग-29, मिराज, तूफानी, वैंपायर, बिसन, जैगुआर, हंटर और नैट जैसे विमान किसी भी दुश्मन के पांव जमीन से उखाड़ सकते हैं.वहीं भारत के पास Mi-2, Mi-35, MI-26, MI-17V5 चीता और चेतक जैसे ताकतवर हेलिकॉप्टर भी हैं.