Indian Air Force Day 2022 Wishes, Status in Hindi: भारतीय सशस्त्र बलों का एक अभिन्न अंग भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) है, जो भारत के लिए हवाई निगरानी, वायु सुरक्षा और हवाई युद्ध के महत्वपूर्ण काम करती है. भारतीय वायुसेना आज (8 अक्टूबर) अपना 90वां स्थापना दिवस मना रही है. भारतीय वायु सेना दिवस को इस दिन 1932 में यूके की रॉयल एयर फोर्स के सहायक बल के रूप में भारतीय वायु सेना (Indian air force day wishes in hindi) को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया था. प्रत्येक स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना अपनी ताकत दिखाती है.

यह भी पढ़ें: Indian Air Force Day 2022: क्यों मनाते हैं इंडियन एयरफोर्स डे? जानें इससे जुड़े रोचक तथ्य

इस अवसर पर अपने प्रियजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को भारतीय वायु सेना दिवस (Indian Air Force Day Messages) कोट्स (Indian Air Force Day Quotes), भारतीय वायुसेना दिवस इमेज (Indian Air Force Day Images) भेजकर भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं (Indian Air Force Day 2022 Wishes) दे सकते हैं.

1.हम अपने असली नायकों की वजह से एक आजाद देश में रहते हैं। वायु सेना दिवस 2022 की शुभकामनाएं.

Indian Air Force Day 2022 

2.सैलाब-ए-अजीम से कैसा डर, मैं कश्ती धकेल ले आया,

चंद रकीब आँखे दिखाते थे, मैं फ़्रांस से राफेल ले आया

भारतीय वायु सेना दिवस की हार्दिक बधाई.

3.आजादी का आनंद लें लेकिन अपने सैनिकों के बलिदान को कभी न भूलें। भारतीय वायु सेना दिवस की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें:  Indian Air Force में शामिल हुआ LCH ‘प्रचंड’, जानें 10 पॉइंट में इसकी खासियत

Indian Air Force Day 2022 

4.उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,

उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है,

आप और हम इसलिए खुशहाल हैं क्योंकि

वायु के सैनिक शहादत को तैयार हैं.

5.पंख उनकी ज़रूरत नहीं, वो लोग जज़्बे से हवाओं में हैं,

इश्क़ किया देश की मिट्टी से, ज़िन्दगी सुपुर्द देश की वफाओं में हैं.

हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना में जुड़ने के लिए ‘अग्निवीरों’ को लेनी होगी ये प्रतिज्ञा

Indian Air Force Day 2022 

6.उड़ाओगे हमारी नींदे अगर, तो हम चैन और सुकून भी छीन लेंगे,

अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमान से,

दोबारा आंख दिखाई तो ज़मीन भी छीन लेंगे

हैप्‍पी इंडियन एयरफोर्स डे 2022

7.भारत के आसमान की हम हैं शान, देश की रक्षा को देते हैं अपनी जान,

बुरी नज़र से जो देखे भारत को, उसे मिटा देंगे, यही है अपना ईमान