LCH Helicopter: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH Helicopter) को 03 अक्टूबर, 2022 को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल कर लिया है. इससे वायुसेना की ताकत में बहुत इजाफा हुआ है. हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर कई मिसाइलों, अन्य हथियारों को दागने और रडार को चकमा देने में सक्षम है. बता दें कि इस हेलिकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने विकसित किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यह हेलीकॉप्टर (LCH Full Form) भारतीय वायु सेना में शामिल हुआ. इस हेलीकॉप्टर का नाम ‘प्रचंड’ (LCH Name) रखा गया है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर (LCH) की खासियत के बारे बारे में.

यह भी पढ़ें: Dussehra bank holidays: क्या दशहरा पर 3,4 और 5 अक्टूबर को बैंक बंद रहेंगे? जानें अपने राज्य की छुट्टियां

1.एलसीएच हेलिकॉप्टर का वजन करीब 6 टन है, जिसके कारण ये बहुत हल्का है जबकि अमेरिका से लिए गए अपाचे हेलिकॉप्टर का वजन करीब 10 टन है.

2.इस हेलीकॉप्टर के वायुसेना में शामिल होने से एयरफोर्स की ताकत में और वृद्धि होगी. क्योंकि यह बहुपयोगी हेलिकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का प्रयोग करने में सक्षम है.

LCH Helicopter Video-

3.हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर को सार्वजनिक उपक्रम ‘हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड’ ने विकसित किया है और इस हेलिकॉप्टर को ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए विशेष तौर पर डिजाइन किया गया है.

4.वजन कम होने की वजह से एलसीएच हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में भी अपनी मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है.

यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर अल्फाज की तबीयत अब कैसी है? जानें ताजा अपडेट

5.नए हेलीकॉप्टर को शामिल करने से वायुसेना का युद्ध कौशल बढ़ेगा.

6.एनडीटीवी इंडिया न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक,अधिकारियों ने कहा कि 5.8 टन वजन के और 2 इंजन वाले हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर से पहले ही कई हथियारों के प्रयोग का परीक्षण किया जा चुका है.

— ANI (@ANI) October 3, 2022

7.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हेलीकॉप्टर की स्पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसकी लंबाई 51.1 फीट है और 15.5 फीट ऊंचाई है.

8.हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर पर फायरिंग का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ सकता है. इस हेलिकॉप्टर का रेंज 50 किलोमीटर तक है और यह 16,400 फीट की ऊंचाई से हमला कर सकता है.

यह भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और पंजाबी सिंगर पर हमला, हनी सिंह ने दी जानकारी

9.पिछले 15 वर्षों की अधिक मेहनत के बाद जाकर ये लाइट कॉम्बेट हेलिकॉप्टर तैयार हुआ है.

10.एलसीएच में 70 एमएम के 12-12 रॉकेट के दो पॉड लगे हुए हैं‌.