समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक व उत्तर प्रदेश के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कराया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह कई दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है.

यह भी पढ़ें: कौन थीं साधना गुप्ता?

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम ने 6 अक्टूबर 2022 को जानकारी दी कि ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा ICU में उनका इलाज किया जा रहा है.’

यह भी पढ़ें: कौन हैं नवाब मलिक?

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, “यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई, मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं!”

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?