Alfaaz aka Amanjot singh Panwar health update; पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बाद अब एक और पंजाबी गायक अल्फाज के ऊपर कथित रूप से जानलेवा हमला हुआ है. अल्फाज को अमनजोत सिंह पंवार के नाम से भी जाना जाता है. वह अभी मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती है. घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. सिंगर व रैपर हनी सिंह ने उनकी हेल्थ को लेकर अब अपडेट दिया है. 

यह भी पढे़ं: Adipurush Teaser में आपने नोटिस की ये 5 अहम बातें, अभी जानें

जानें कैसी है अल्फाज की तबीयत? 

म्यूजिक डायरेक्टर व सिंगर हनी सिंह ने ही अल्फाज के साथ हुए हादसे की जानकारी दी थी. उन्होंने अल्फाज की फोटो शेयर करते हुए दावा किया था कि उनपर जानलेवा हमला किया गया है. अब हनी सिंह ने फिर पोस्ट शेयर कर अल्फाज का हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि अब वो कैसी हैं. साथ ही उन्होंने आरोपियों के पकड़े जानें पर मोहाली पुलिस का शुक्रिया अदा किया है. 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Anthem गाकर अब होगी घर वालों की सुबह, देखें क्या हैं इसके बोल?

अभी भी सीरियस हैं अल्फाज: हनी सिंह

हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मोहाली पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद, स्पेशल थैंक्स आपका.’ उन्होंने बताया था, “अल्फाज अब खतरे से बाहर हैं. हनी सिंह की इस पोस्ट के बाद सिंगर के तमाम चाहने वालों ने राहत की सांस ली है. हर कोई अल्फाज के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहा है.”

यह भी पढ़ें: Adipurush Teaser Out: प्रभास और सैफ अली खान दिखाएंगे हाई टेक ‘रामायण’

हनी सिंह ने 3 अक्टूबर की सुबह एक पोस्ट साझा कर बताया कि वह अल्फाज को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं और वह अभी सीरियस हैं और ICU में हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, “गायक अल्फाज एक ढाबे के बाहर बनूर लांडरां राजमार्ग पर सड़क के किनारे खड़े थे. तभी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से वो घायल हो गए. हरियाणा के पंचकूला के रायपुर रानी निवासी आरोपी विक्की को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गायक खतरे से बाहर है.”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: Abdu Rozik ने घर में आते ही बिग बॉस से कर दी ये मांग, देखें VIDEO

अल्फाज काफी फेमस सिंगर हैं और इन्होंने पंजाब में काफी लोकप्रियता बटोरी है. वह हनी सिंह के कई एल्बम में नजर आए हैं. इनका असली नाम अमनजोत सिंह है जो चंडीगढ़ में जन्में हैं. उन्होंने हनी सिंह के एल्बम हाय मेरा दिल सिंगिंग से डेब्यू किया था और उसके बाद इन्होंने साथ में कई प्रोजेक्ट पर काम किया.