गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) की पूर्व संध्या पर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Survekshan 2022) की लिस्ट जारी हुई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भी मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) ने सभी शहरों को मात दे दी. इंदौर लगातार छठी बार देश का सबसे साफ शहर बना है. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत (Surat) और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई (Navi Mumbai) शहर रहा. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की सूची जारी की.

यह भी पढ़ें: Congress President Election: खड़गे और थरूर के बीच होगी भिड़ंत, तीसरे प्रत्याशी का नामांकन रिजेक्ट

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की लिस्ट में फिर से एक बार मध्य प्रदेश देश का सबसे साफ राज्य बना. अगर इस लिस्ट में दूसरे नंबर के राज्य की बात करें तो ये पोजीशन छत्तीसगढ़ राज्य ने हासिल की और महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहा. बता दें कि इस साल टॉप-10 स्वच्छ शहरों की लिस्ट में भारत की राजधानी दिल्ली भी शामिल है. वहीं, उत्तर प्रदेश का नोएडा इस लिस्ट में 11वें नंबर पर मौजूद है.

जानिए देश के टॉप-10 स्वच्छ शहर

1. इंदौर (मध्य प्रदेश)

2. सूरत (गुजरात)

3. नवी मुंबई (महाराष्ट्र)

4. विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)

5. विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश)

6. भोपाल (मध्य प्रदेश)

7. तिरुपति (आंध्र प्रदेश)

8. मैसूर (कर्नाटक)

9. नई दिल्ली (दिल्ली)

10. अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भारत में 5G सर्विसेस को लॉन्च किया, अब 4G हुआ पुराना

सर्वेक्षण के परिणामों के मुताबिक, 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में त्रिपुरा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार 1 अक्टूबर 2022 को यहां एक कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए. इस खास मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य भी मौजूद रहे. एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में महाराष्ट्र का पंचगनी पहले स्थान पर रहा. इसके बाद छत्तीसगढ़ का पाटन और फिर महाराष्ट्र का करहड़ रहा.

यह भी पढ़ें: क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए 1 अक्टूबर से Tokenization नियम लागू, इसके बारे में जानें

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक लाख से अधिक आबादी की श्रेणी में हरिद्वार गंगा के किनारे बसा सबसे स्वच्छ शहर रहा. इसके बाद वाराणसी और फिर ऋषिकेश रहा. सर्वेक्षण के परिणामों के मुताबिक, एक लाख से कम आबादी वाले गंगा के किनारे बसे शहरों में बिजनौर पहले स्थान पर रहा. इसके बाद क्रमश: कन्नौज और गढ़मुक्तेश्वर का स्थान रहा. इस सर्वेक्षण में महाराष्ट्र के देवलाली को देश का सबसे स्वच्छ छावनी बोर्ड चुना गया.