केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) जब से लाॅन्च हुई है तब से ही देश के कई राज्यों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. अग्निपथ योजना के विरोध में युवा सड़कों पर और रेल पटरियों पर उतर आए हैं. देश के कई राज्यों में तो आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. बिहार के कई जिलों में भी युवाओं द्वारा ट्रेनों में आग लगाई गई और ट्रेनों को रोका गया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय सिंह, एडीजी, बिहार ने बताया कि ‘अब तक 3 दिनों में 130 एफआईआर दर्ज की गई हैं और लगभग 620 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आज 140 लोगों को गिरफ्तार किया गया.’

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ के 4 साल के बाद ‘अनिश्चितता’ का डर क्यों

संजय सिंह, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर), बिहार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ये भी बताया कि ‘राज्य निर्वाचन विभाग में उप-सचिव आलोक कुमार ने व्हाट्सऐप ग्रुप में एक आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. मामले में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना पर सरकार ने किया स्पष्ट, इन बिंदुओं से समझें मूल उद्देश्य

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ युवा काफी आक्रोश में हैं. देश के कई राज्यों में ट्रेनों को जलाया जा रहा है. सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव युवाओं से हिंसक प्रदर्शन में शामिल न होने की अपील कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि रेलवे हमेशा आपकी सेवा में है. मैं सभी से निवेदन करता हूं कि सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए. इसके अलावा आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार में मौजूदा कानून व्यवस्था की समस्या, रेलवे संपत्ति और यात्रियों को खतरे की आशंका के चलते प्रभावी ट्रेनों की सूची जारी की है.