केंद्र सरकार (Central Government) की ‘अग्निपथ योजना‘ (Agnipath Scheme) जब से लाॅन्च हुई है तभी से इस पर बवाल मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश से तेलंगाना तक 13 राज्यों में इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर तो बस और ट्रेन तक में आग लगा दी गई. इसके अलावा सड़कों पर जाम लगाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन से जुड़े लोगों पर पत्थर भी फेंके जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme: आंदोलन से 340 ट्रेनें प्रभावित, रेल मंत्री ने की खास अपील

उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर 17 जून 2022 की सुबह कई लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध करने लगे. पुलिस के जवानों ने भीड़ को कंट्रोल में रखने की खूब कोशिश की जिसके चलते प्रदर्शनकारी ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके.

यह भी पढ़ें: क्या अग्निपथ से लौटे अग्निवीरों से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी मुसीबत, भूपेश बघेल ने बताई बड़ी बात

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक खाली ट्रेन के शीशे तोड़े और उसमें आग लगा डाली. पुलिस के जवानों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: जानें अग्निपथ योजना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि ‘लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को धारा 151 के तहत जेल भेजा जा रहा है. सीसीटीवी के जरिए सभी को चिन्हित कर और धारा लगाई जाएंगी. इन पर सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस फोर्स आगे भी तैनात रहेगी.’

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर बलिया और बिहार में ट्रेन में लगाई आग, देखें वीडियो

अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में अगले 2 महीनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन और आने वाले त्योहारों के मद्देनजर जिले में शांति स्थापित करने के लिए धारा 144 लागू की गई है.