Agnipath scheme protest: अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को भी युवाओं का विरोध जारी है. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध तेज होता जा रहा हैं. प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में ट्रेनों में आग लगा दी है.

युवाओं ने शुक्रवार सुबह बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी. वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर लोगों ने तोड़फोड़ की. न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में लक्खीसराय जंक्शन पर एक ट्रेन में आग लगा दी है.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme: इस साल के लिए सरकार ने बढ़ाई उम्र सीमा, जानिए डिटेल्स

बलिया के एसपी आरके नैय्यर ने कहा, ” बलिया में आज रेलवे ट्रैक और स्टेडियम में कुछ छात्रों के इकट्ठा होने की सूचना पर तत्काल सीनियर पुलिस ऑफिसर और मजिस्ट्रेट के द्वारा संवाद स्थापित करके छात्रों को वहां से अलग किया गया.”

उन्होंने आगे कहा, “उसके बाद सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक से तितर-बितर होते हुए छात्रों ने दूर खड़ी एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगाने का प्रयास किया गया है. मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया जा रहा है. अभी विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग चल रही है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.”

यह भी पढ़ें: अग्निपथ के 4 साल के बाद ‘अनिश्चितता’ का डर क्यों

बिहार के अलावा बलिया में भी अग्निपथ योजना के विरोध में रेलवे स्टेशन पर बवाल और तोड़-फोड़ की खबर है. इंडिया टीवी के अनुसार, कल देर शाम केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के लिए ऊपरी आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल करने का निर्णय लिया है. लेकिन आज यानि शुक्रवार सुबह एक बार फिर युवाओं ने ट्रेनों को रोकने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना पर सरकार ने किया स्पष्ट, इन बिंदुओं से समझें मूल उद्देश्य