केंद्र सरकार (Central Government) की ‘अग्निपथ योजना‘ (Agnipath Scheme) जब से लाॅन्च हुई है तभी से इस पर बवाल मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश से तेलंगाना तक 13 राज्यों में इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कई जगहों पर तो बस और ट्रेन तक में आग लगा दी गई. इसके अलावा सड़कों पर जाम लगाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन से जुड़े लोगों पर पत्थर भी फेंके जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या अग्निपथ से लौटे अग्निवीरों से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी मुसीबत, भूपेश बघेल ने बताई बड़ी बात

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा फैलाने वाले लगभग 172 प्रदर्शनकारियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस, प्रशासन, सरकार सभी युवाओं से यही अपील कर रही है कि वह हिंसक प्रदर्शन में शामिल न हो.

यह भी पढ़ें: जानें अग्निपथ योजना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, आंदोलन की वजह से 94 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 140 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया हैं. इसके अलावा 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. कुल मिलाकर 340 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. ये जानकारी भारतीय रेलवे ने दी है.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना को लेकर बलिया और बिहार में ट्रेन में लगाई आग, देखें वीडियो

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने एक खास अपील की है. उन्होंने कहा कि ‘मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है. आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें और रेलवे संपत्ति आपकी सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाएं.’