कर्नाटक में बीजेपी पार्टी ने अपना नया सीएम चुन लिया है. बीएस येदियुरप्पा के बाद पार्टी ने सर्वसम्मति से बसवराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुना है. इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें नए सीएम के रूप में घोषित कर दिया है. सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद बसवराज बोम्मई ने कहा कि, वह सरकार में रहकर येदियुरप्पा जी के सपने को पूरा करेंगे. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि, मुझे ये मेरी मेहनत का परिणाम मिला है.

यह भी पढ़ेंः ‘मेडल मिलने पर भारतीय वरना चाइनीज, नेपाली?’, भड़कीं मिलिंद सोमन की पत्नी

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बसवराज बोम्मई ने कहा, मैं कर्नाटक के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये गरीबों की सरकार होगी और समाज के सभी वर्गों के साथ न्याय करेगी. मैं येदियुरप्पा जी के सभी सपनों को पूरा करना चाहता हूं. हम कोविड और बाढ़ से निपटेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मौजूदा स्थिति में ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के अनुरूप गरीबों के लिए काम करने की कोशिश करूंगा. मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. हालांकि मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था और मुझे इसका परिणाम मिला.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से वैक्सीन और बंगाल के नाम बदलने पर की चर्चा, जवाब मिला ‘इसे देखेंगे’

बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हमने सर्वसम्मति से बसवराज बोम्मई को विधायक दल का नेता चुना, हम सब बहुत खुश हैं. इससे पहले भी इस्तीफा देने के बाद येदियुरप्पा ने कहा था कि उन्होंने किसी दवाब में सीएम पर से इस्तीफा नहीं दिया है. अब वह पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और अगले चुनाव में पार्टी को जीताएंगे.

यह भी पढ़ेंः नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम अमरिंदर से की पहली मुलाकात, मुद्दों पर कार्रवाई की मांग पर मिला ये जवाब

बता दें, बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के चार बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुके हैं. लेकिन उन्होंने एक बार भी अपना पूरा कार्यकाल नहीं किया है. इस बार वह अपनी सरकार के दूसरे साल के पूरे होने के दिन ही इस्तीफा दिया.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं बसवराज बोम्मई?

यह भी पढ़ेंः कौन हैं बीएस येदियुरप्पा? बीजेपी छोड़ने के बाद बनाई थी अपनी पार्टी