पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से आधिकारिक मुलाकात की. यह बैठक चंडीगढ़ के पंजाब सचिवालय में हुई. इस मुलाकात में नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों पर फौरन कार्रवाई की मांग की.

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि ‘आज उन्होंने सीएम से मुलाकात की.इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम से ऐसे मु्द्दों पर फौरन कार्रवाई करने की मांग की है. जो लंबे समय से चले आ रहे हैं’. इसी के ही साथ सिद्धू ने ये भी कहा कि यह मांग पंजाब के लाखों कांग्रेस कार्य़कर्ताओं की है.

यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से वैक्सीन और बंगाल के नाम बदलने पर की चर्चा, जवाब मिला ‘इसे देखेंगे’

वहीं, इन मांगों को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह के जवाब के बारे में सीएमओ ने बताया कि, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने नवगठित राज्य कांग्रेस नेतृत्व को बताया कि उनके द्वारा उठाए गए चिंता के सभी प्रमुख मुद्दे पहले से ही उनकी सरकार द्वारा समाधान के उन्नत चरणों में थे, जो पार्टी के साथ घनिष्ठ समन्वय में उन पर काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंः कौन होगा कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री? देखें दावेदारों की लिस्ट

आपको बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर पंजाब कांग्रेस में काफी सियासी खिंचतान की खबर सुर्खियों में थी. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व की दखल के बाद सब कुछ ठीक होते दिख रहा है. सिद्धू को राज्य में पार्टी की कमान सौंप दी गई है. कांग्रेस की ओर से तो कहा जा रहा है कि अब सब ठीक है और अब पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी.

लेकिन पंजाब विधानसभा चुनाव नजदीक है अगर इन दोनों की आपसी मनमुटाव जल्दी ठीक नहीं हुए तो ये पार्टी को भारी पड़ सकता है. हालांकि, आगे क्या सियासी घमासान मचने वाला है ये तो वक्त ही बताएगा.

यह भी पढ़ेंः पोर्नोग्राफी मामले में घर पर छापेमारी के दौरान रो पड़ीं शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा से हुई बहस