पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे से मिले हैं. इससे पहले बंगाल में जब प्रधानमंत्री पहुंचे थे तो ममता बनर्जी से मुलाकात नहीं हो पाई थी. इसे लेकर खूब बवाल भी हुआ था. लेकिन अब ममता बनर्जी खुद दिल्ली आकर पीएम मोदी से मुलाकात की है. ममता ने अपनी मुलाकात में पीएम से वैक्सीन और बंगाल के नाम बदलने को लेकर चर्चा की थी.

यह भी पढ़ेंः कौन होगा कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री? देखें दावेदारों की लिस्ट

पीएम मोदी से मुलाकात के ममता बनर्जी ने बताया, मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, ये सौजन्य भेंट है. हमें और वैक्सीन मिले इसके लिए प्रधानमंत्री से बात की. हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों से बहुत कम वैक्सीन मिली है.

उन्होंने ये भी कहा, बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखेंगे.

वहीं, पेगासस मुद्दे को लेकर भी ममता बनर्जी ने कहा, मैं चाहती हूं कि पेगासस पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं. सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः पोर्नोग्राफी मामले में घर पर छापेमारी के दौरान रो पड़ीं शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा से हुई बहस

बता दें, पेगासस के जरिए कई लोगों के फोन टेप करने के मामले सामने आए थे. इसमें विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि, सरकार पेगासस के जरिए कई लोगों की जासूसी कराई जा रही है.

गौरतलब है कि ममता बनर्जी यहां पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के अलावा अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी दिल्ली आईं हैं. उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है. वह सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार से भी मुलाकात करेंगी.

यह भी पढ़ेंः एपीजे अब्दुल कलाम पुण्यतिथि: जानें ‘मिसाइलमैन’ के बारे में 10 खास बातें