देश में इस समय दक्षिण कोरियाई (South Korean) कार निर्माता कंपनियां Kia और Hyundai सुर्खियों में है. इन दोनों कंपनियों का विरोध भारत (India) में हो रहा है. ट्विटर (Twitter) पर बायकॉट हुंडई और किया हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. लोगों का कहना है कि इन कंपनियों ने भारत का अपमान किया है. इसी वजह से लोगों को इन विदेशियों छोड़कर भारतीय कार कंपनियों को अपनाना चाहिए.

पाकिस्तान (Pakistan) में 5 फरवरी को कश्मीरी एकता दिवस मनाया जाता है. इसके द्वारा पाकिस्तान कथित तौर पर कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहे आतंकियों को क्रांतिकारी बताकर कश्मीर अलगाववाद आंदोलन का समर्थन करता है.

यह भी पढ़े: केवल 2 लाख रुपये के इन्वेस्ट पर सरकार की मदद से शुरू करें बिजनेस, सालभर में बन जाएंगे करोड़पति

यह मामला हुंडई कंपनी के पाकिस्‍तानी डीलर Hyundai Pakistan के ट्वीट करने के बाद शुरू हुआ. इस ट्ववीट में पाकिस्‍तानी डीलर ने कश्मीर के अलगाववादियों का समर्थन किया था. आपको बता दे कि कुछ इसी तरह का ट्वीट kia motors pakistan की तरफ से आया. लेकिन इसके बाद हुंडई इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि देश कंपनी का दूसरा घर है. इस तरह की विचारधारा का कंपनी कोई समर्थन नहीं करती है.

यह भी पढ़े: बेरोजगार युवा Google पर जरूर सर्च करते हैं ये 10 बातें, क्या आप भी इनमें से एक हैं?

हुंडई की 1996 में भारत में हुई थी एंट्री

दक्षिण काोरिया की कंपनी हुंडई मोटर की साल 1996 में भारत में एंट्री हुई थी. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) की नींव 1996 को तमिलनाडु में श्रीपेरम्बुदुर के इरुंगट्टुकोट्टई में रखी गई थी.आपको बता दे कि Hyundai की वर्तमान 13 कार मॉडल भारत में बिक्री के उपलब्ध हैं. इनमें 4 हैचबैक, 4 सेडान और 5 एसयूवी शामिल हैं.हुंडई की भारत में पहली कार सैंट्रो थी, जो आज भी ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. इंडिया में हुंडई कारों की की 4.86 लाख से शुरू होती. इसकी किफायती रेट के कारण से इसकी कारें भारत के मिडिल क्लास फैमिलियों की पहली पसंद होती हैं.

यह भी पढ़े: LIC से खरीदी है पॉलिसी तो घर बैठे ही चेक करें अपना स्‍टेटस, जानें स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी

Kia के भारत में 3 कार मॉडल्स है

Kia की चर्चा करें तो देश में कंपनी ने 2017 में अपना कारोबार शुरू किया था. पिछले कुछ वर्षो में इस कंपनी की कारों की बिक्री अधिक बढ़ी है. कंपनी की योजना 2025 तक भारत में करीब 16 इलेक्ट्रिक वाहन लान्च करने की है. कंपनी ने अपनी नई एसयूवी का ट्रॉयल प्रोडक्शन अनंतपुर प्लांट में शुरू कर दिया है. बीते वर्ष Kia ने 1,82,655 कारों की बिक्री भारत में की है. आपको बता दें कि Kia कार के रेट 7.88 लाख से शुरू होती है. इस कंपनी के भारत में 3 कार मॉडल्स हैं.

यह भी पढ़े:कैश से करते है ये काम तो हो जाएं सावधान! घर आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस