भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है.देश में जीवन बीमा पॉलिसी बेचने में सरकारी कंपनी एलआईसी है. इसकी पहुंच देश के सभी कोने तक है. लोग इस कंपनी पर अधिक भरोसा करते है.कंपनी के एजेंट हरेक जगह मौजूद है और और यह एजेंट (Agents) लोगों को नई स्किम के बारे में बताते रहते है.भारतीय जीवन बीमा निगम की ई-सर्विस (E-service) भी शुरू हो चुकी है. भारतीय जीवन बीमा निगम में कई तरह की स्किम (schemes)है.

यह भी पढ़ें: नैनीताल बैंक में क्लर्क और एमटी पदों पर भर्ती, मिलेगी शानदार सैलरी

एलआईसी (LIC) से पॉलिसी (policies) खरीदने वाले अधिकतर लोग अपने एजेंट के भरोसे रहते हैं. उनको अपनी पॉलिसी के बारे में जानकारी लेने के भी एजेंट की हेल्प लेनी पड़ती है. एजेंट समय समय पर अपने ग्राहकों स्किम केअपडेट देते रहते है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ई-सर्विस के द्वारा आप घर बैठे ही अपनी पॉलिसी का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप सालाना ब्‍याज (annual), प्रीमियम और बोनस (Bonus)सहित अन्‍य जानकारी भी ले सकते हैं. यह सेवन कंपनी की तरफ से पूरी तरह से फ्री है एलआईसी

यह भी पढ़ें: इन चीजों को दूध में मिलाकर पीने से कंट्रोल होता है Blood Sugar, जानें डिटेल्स

LIC की ई-सर्विस में कैसे लॉगिन करें, स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी –

आप सबसे पहले www.licindia.in पर जाएं.

इसके बाद Customer Portal पर क्लिक करें.

पहले से रजिस्‍ट्रेशन नहीं है तो New user पर क्लिक करें.

फिर आप अगले पेज पर user id व पासवर्ड बनाएं.

नए यूजर id से लॉगिन करें और Basic Services पर जाएं.

यह भी पढ़ें: Budget 2022 पर BJP कार्यकर्ताओं से क्या-क्या बोले PM मोदी, एक-एक बात जानें

इसके बाद आप अपनी पॉलिसी को एड करें.

इसमें अन्‍य सभी पॉलिसी को भी जोड़ सकते हैं.

एलआईसी के ई-सर्विस के फायदे

एलआईसी ई सर्विसेज के जरिए उसके मौजूदा ग्राहक अपनी पालिसी का ब्यौरा ऑनलाइन देख सकते हैं.

इससे लोग नई पॉलिसी ऑनलाइन खरीद भी सकेंगे.

पॉलिसीहोल्‍डर अपने प्रीमियम की ड्यू डेट जान सकेंगे. जिससे समय पर भुगतान करना आसान होगा.

यह भी पढ़ें: आप भी करोड़पति बनने के सपने देख रहे हैं? तो जरूरी है ये दो काम

पॉलिसी से जुड़ी जानकारियां समय-समय पर अपडेट कर सकते हैं.

 इसके जरिए किसी भी पॉलिसी के लिए कभी भी कहीं से भी भुगतान के साथ साथ नई पालिसी खरीदने भी सुविधा होगी.

अगर किसी ने पॉलिसी के एवज में लोन लिया है तो उसकी भी जानकारी यहां प्राप्त हो जाएगी.

प्रीमियम भुगतान सर्टिफिकेट,पॉलिसी रिवाइवल, क्‍लेम स्‍टेटस, बोनस, क्‍लेम हिस्‍ट्री जानने के साथ यहां शिकायत भी दर्ज करा सकते है.

यह भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना को लेकर अलग है EPFO का नियम, आपका भी अकाउंट है तो जानें सबकुछ