अगर आप नौकरी (job)की तलाश कर रहें है. तो युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. नैनीताल बैंक भर्ती 2022 (Nainital Bank Recruitment 2022) अधिसूचना 100 रिक्तियों के लिए nainitalbank.co.in पर निकली है. बैंक द्वारा जारी आज, 1 फरवरी 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के 50 पदों और क्लर्क (Clerk) के 50 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आज से ही आवेदन शुरू हो गए है. बैंक की तरफ से आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी निर्धारित की गयी है.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग अभी से शुरू करें, ये दो योजना है आपके लिए फायदेमंद

नैनीताल बैंक क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2022 विज्ञापन के मुताबिक उम्मीदवारों को निर्धारित आखिरी तारीख तक ही अपने आवेदन की त्रुटियों और आवेदन शुल्क के भुगतान को भी पूरा कर सकते है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन की सॉफ्ट कॉपी को नैनीताल बैंक (Nainital Bank) के आवेदन पोर्टल (portal) से 2 मार्च 2022 तक डाउनलोड एवं प्रिंट कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: SBI Changes Rule: 1 फरवरी से बदल जाएंगे पैसे से जुड़े ये नियम, सभी ग्राहकों पर पड़ेगा असर

रिक्त पदों की संख्या

क्लर्क -50 पद

मैनेजमेंट ट्रेनी-50 पद

Job, Bank Job, Nainital Bank, Nainital Bank News, NainitalBank Recruitment 2022, Bank News

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि-15 जनवरी 2022

आवेदन अप्लाई के अंतिम तिथि -15 फरवरी 2022

ऑनलाइन शुल्क भुगतान-1 फरवरी

यह भी पढ़ें: RBI ने इस बैंक पर लगाया बैन! ग्राहक एक लाख से ज्यादा की नहीं कर सकते हैं निकासी

शैक्षिक योग्यता

क्लर्क-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर

मैनेजमेंट ट्रेनी -किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक / स्नातकोत्तर

चयन की प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट अभी से करें प्लान, रोजाना 50 रुपये के इनवेस्ट पर मिलेंगे 34 लाख

आयु सीमा

इन पदों के आवदेन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी

क्लर्क- वेतनमान रु. 17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42660-3270/1-45930-1990/1-47920 प्लस लागू भत्ते

मैनेजमेंट ट्रेनी- रुपये का एकमुश्त भुगतान। 30,000.00 प्रति माह

आवेदन कैसे करें :

इस नैनीताल बैंक वैकेंसी हेतु उम्मीदवार आयोग की विभागीय वेबसाइट से या फिर निचे दिए आवेदन फॉर्म लिंक में क्लिक करके ऑफलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड की परीक्षा के लिए कोरोना काल में बदल गए नियम, जानें New Rules