स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) देश की सबसे बड़ी एवं सबसे पुरानी बैंक है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) बैंक से जुड़े नियमों में नए साल के दूसरे महीने यानि 1 फरवरी 2022 से बदलाव होने वाला है. SBI ने ऐलान किया है कि अब उसके प्रत्येक शाखा में पैसे ट्रांसफर के लिए इमीजिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) की लिमिट को बढ़ा दिया है. SBI के ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, 1 फरवरी 2022 से IMPS ट्रांजैक्शन के लिए एक नई स्लैब को जोड़ा गया है. इस नियम से जहां इसमें आपको एक तरफ फायदा होने वाला है और दूसरी तरफ नुकसान भी होने वाला है.

यह भी पढ़ें: SBI PO की इन हैंड सैलरी कितनी होती है? जॉब प्रोफाइल और भत्ते के बारे में भी सब जानें

अब बैंक 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच IMPS के जरिये पैसा ट्रांसफर करने पर 20 रुपये + प्लस GST चार्ज वसूलेगा. यानी अब आपको पैसा ट्रांसफर करना महंगा पड़ेगा. IMPS बैंकों की ओर से दी जाने वाली ऐसी पेमेंट सर्विस है, जिससे रियल टाइम में इंटर बैंक फंड ट्रांसफर की जाती है, जो 24 X 7 उपलब्ध होता है, जिसमें रविवार और तमाम छुट्टियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: 2 लाख रुपये की सुविधा लेने के लिए देने होंगे हर महीने केवल 1 रुपये, जानें इसके लिए पूरी प्रक्रिया

जानिए क्या होता है IMPS?

MPS यानी Immediate Payment Service नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) का मत्वपूर्ण भाग है. इसके जरिए 24X7 मनी ट्रांसफर कर सकते है. जानकारी के लिए बता देते है कि इसमें इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, बैंक ब्रांच, ATM, SMS और IVRS के जरिए फंड ट्रांसफर होता है। हालांकि RBI ने डेली ट्रांजैक्शन की जो सीमा बढ़ाई है वह SMS और IVRS पर लागू नहीं होती। SMS और IVRS के जरिए सिर्फ 5000 रुपए का ही ट्रांसफर होता है.

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद की प्लानिंग अभी से शुरू करें, ये दो योजना है आपके लिए फायदेमंद

आरबीआई ने किया था ये ऐलान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले साल अक्टूबर में आईएमपीएस सर्विस को लेकर ऐलान किया था. इसके तहत, अब ग्राहक एक दिन में 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर पाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले ये लिमिट 2 लाख रुपये थी.

यह भी पढ़ें: RBI ने इस बैंक पर लगाया बैन! ग्राहक एक लाख से ज्यादा की नहीं कर सकते हैं निकासी