भारत में अक्सर जब अमीरों के चर्चे होते हैं तो आम लोग कहते हैं अंबानी बनना है लेकिन उन्हें नहीं पता कि अब अंबानी नहीं बल्कि अडानी सबसे अमीर हो गए हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर आदमी थे क्योंकि अब इस जगह को बिजनेस टायकून गौतम अडानी (Gautam Adani) ने ले ली है. वहीं मुकेश अंबानी एशिया के सबसे रईस आदमियों की लिस्ट में थे लेकिन अब गौतम अडानी ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं दुनिया के टॉप-10 रईसों (Top 10 richest persons in the World) की लिस्ट में भी जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: Indian Grammy Winners: रवि शंकर से लेकर ए आर रहमान तक, ये सभी सिंगर्स रह चुके हैं ग्रैमी अवॉर्ड विनर

ये हैं दुनिया के टॉप-10 रईस (अप्रैल-2022)

ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के अप्रैल-2022 के ताजा आंकड़े जारी किए हैं जिसमें भारत के बिजनेसमैन अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को टॉप-10 रईसों में शामिल किया है. साथ ही अब सेंटीबिलियनायर लिस्ट में भी वे शामिल हो गए हैं, यहां वही लोग शामिल होते हैं जिनकी संपत्ति 100 बिलियन डॉलर से ऊपर हो. तो चलिए बताते हैं अप्रैल-2022 के हिसाब से कौन हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर बिजनेसमैन.

1. एलन मस्क (Elon Musk)

Tesla CEO Elon Musk. 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 273 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया के सबसे धनी आदमी हैं.

2. जेफ बेजोस (Jeff Bezos)

Jeff Bezos .

Amazon के मालिक जेफ बेजोस को 188 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है.

3. बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault)

Bernard Arnault

LVMH के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट को 148 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर रखा गया है.

4. बिल गेट्स (Bill Gates)

Bill Gates

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को 133 बिलियन डॉलर के साथ चौथे नंबर पर रखा गया है.

5. वॉरेन बफेट (Warren Buffett)

WarrenBuffet.

Berkshire Hathaway के सीईओ वॉरेन बफेट को 127 बिलियन डॉलर के साथ  पांचवें की सूची में रखा गया है.

6. लैरी पेज (Larry Page)

Larry Page

ट्विटर के फउंडर लैरी पेज को 125 बिलियन डॉलर के साथ इस सूची में छठे स्थान पर रखा गया है.

7.सेरगी ब्रिन (Sergey Brin)

बिजनेस टायकून सेरगी ब्रिन को 119 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 7वें नंबर पर रखा गया है.

8.स्टीव बालमेर (Steve Ballmer)

Steve Ballmer

बिजनेस टायकून स्टीव बालमेर को 108 बिलियन के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रखा गया है.

9.लैरी एलिसन (Larry Ellison)

अमेरिकन बिजनेस मैगनेट कहे जाने वाले लैरी एलिसन को 103 बिलियन डॉलर के साथ 9वें नंबर पर रखा गया है.

10. गौतम अडानी (Gautam Adani)

Gautam Adani.

गौतम अडानी को अप्रैल-2022 में 100 बिलियन डॉलर के साथ 10वें नंबर की सूची में शामिल किया गया है.

बता दें, इस सूची में मुकेश अंबानी 99 बिलियन डॉलर के साथ 11वें नंबर पर रखा गया है तो वहींफेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को 85 बिलियन डॉलर के साथ 12वें नंबर पर रखा गया है.