अमेरिका के लास वेगस में 64वां ग्रैमी अवॉर्ड्स ऑर्गेनाइज हुआ. इस म्यूजिक वर्ल्ड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं. अवॉर्ड सेरेमनी में सबसे ज्यादा हॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग थे, वहीं इंडियन सिगंर्स और म्यूजिशियन भी सेरेमनी में शामिल हुए. 64वें ग्रैमी अवार्ड्स में इंडियन म्यूजिक कम्पोजर रिकी केज (Indian Music Composer Ricky Kej) ने अपना दूसरा ग्रैमी जीता है. चलिए जानते हैं उनसे पहले किन भारतीय गायकों और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता है और विनर रह चुके हैं.

रवि शंकर

दिवंगत भारतीय संगीतकार पंडित रविशंकर 1968 में ‘बेस्ट चैंबर म्यूजिक परफॉर्मेंस’ कैटेगरी में ‘वेस्ट मीट्स ईस्ट’ एल्बम के लिए ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. उन्होंने 1973 और 2002 में ‘द कॉन्सर्ट फॉर बांग्लादेश’ और ‘फुल सर्कल: कार्नेगी हॉल 2000’ के लिए भी प्रेस्टीजियस अवॉर्ड के विनर रहे थे.

यह भी पढ़ें: शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, शेयर की गुड न्यूज

सोनू निगम

इंडियन सिनेमा के सबसे सफल प्लेबैक सिंगर्स में से एक सोनू निगम को भी 2017 में ‘मुबारकां एल्बम’ कैटेगरी में ‘मुबारकां’ के लिए उनके सराहनीय काम को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया.

जाकिर हुसैन

अपने तबला गुण के लिए सुर्खियों में रहने वाले जाकिर हुसैन को चार बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया था. उन्हें 2008 में उनके ‘ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट’ के लिए ‘बेस्ट कंटेम्परेरी वर्लड म्यूजिक एलबम’ की कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया था.

यह भी पढ़ें: सालों बाद फिर से मैदान में उतरेगा ये क्रिकेटर, रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ का ट्रेलर

ए आर रहमान

View this post on Instagram

A post shared by “A.R.Ameen” (@arrameen)

भारत के संगीत उस्ताद यानि ए आर रहमान को दो ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुके हैं. इसके अलावा, ए आर रहमान को दो ग्रैमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. ए आर रहमान ने 2008 में ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए ‘बेस्ट कॉम्पीलेशन साउंडट्रैक एल्बम’ और ‘बेस्ट सॉन्ग रिटन फॉर विजुअल’ कैटेगरी में दो खिताब जीते.

यह भी पढ़ें: Sonam Kapoor ने बेबी बंप के साथ करवाया ट्रेडिशनल फोटोशूट, फैंस बोले- गॉर्जियस

जुबिन मेहता

जुबिन मेहता ने भी कई बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता. साल 1981 में जुबिन को “सर्वश्रेष्ठ शास्त्रीय प्रदर्शन – वाद्य एकल कलाकार या एकल कलाकार (ऑर्केस्ट्रा के साथ)” और “आइजैक स्टर्न 60 वीं वर्षगांठ समारोह” के लिए “सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर रिकॉर्डिंग, शास्त्रीय” कैटेगरी में प्रेस्टीजियस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

1990 में ज़ुबिन ने उसी रात ‘सर्वश्रेष्ठ शास्त्रीय गायन एकल प्रदर्शन’ और ‘सर्वश्रेष्ठ शास्त्रीय प्रदर्शन, वाद्य एकल कलाकार (ऑर्केस्ट्रा के साथ)’ श्रेणी में दो और ग्रैमी पुरस्कार जीते.

यह भी पढ़ें: भारतीय रिकी केज को इस गाने के लिए मिला Grammy, आप सुनेंगे तो कहेंगे WOW!