एक्टर रणदीप हुड्डा को बीएसपी प्रमुख मायावती के लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संयुक्त राष्ट्र (UN) की जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधि संधि (CMS) के एंबेसडर के पद से हटा दिया गया है. एक्टर की सोशल मीडिया पर 9 साल पुराने एक वीडियो को लेकर आलोचना की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः GST काउंसिल का फैसला, ब्लैक फंगस की दवा और कोरोना राहत सामग्री पर होगा टैक्स छूट

वायरल वीडियो में रणदीप मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आते हैं. 2012 में एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम की 43 सेकंड की क्लिप फिर से सामने आई जब एक ट्विटर यूजर ने इसे साझा किया. वीडियो में हुड्डा एक मजाक उड़ाते हैं और फिर दर्शकों के साथ हंसते भी हैं.

यह भी पढ़ेंः NHAI की नई गाइडलाइन, टोल प्लाजा पर लंबी है वेटिंग लाइन तो फ्री पास होगी गाड़ी

पीटीआई के मुताबिक, सीएमएस की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, ‘‘सीएमएस सचिवालय को वीडियो में की गई टिप्पणी आपत्तिजनक लगी और वह सीएमएस सचिवालय या संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों को नहीं दर्शाती.” बयान में कहा गया , ‘‘हुड्डा अब सीएमएस के राजदूत नहीं हैं.”

यह भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंद रहेगा जारी, जानें DGCA के नए निर्देश

अभिनेता को फरवरी 2020 में तीन साल के लिए जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) का राजदूत नियुक्त किया गया था. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ टिप्पणी के लिए 44 वर्षीय हुड्डा की खूब आलोचना हो रही है. कुछ आलोचकों ने तो उनसे माफी की मांग भी की है. शुक्रवार को ट्विटर पर हैशटैग अरेस्टरणवीरहुड्डा ट्रेंड हुआ और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई.

यह भी पढ़ेंः देर होने से पहले जान लें, दोबारा मास्क का इस्तेमाल कितना खतरनाक

यह भी पढ़ेंः भारत में 10 जून को लॉन्च होगा OnePlus का सबसे सस्ता SmartPhone, जानें खासियत