गाड़ी चलाने वालों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर टोल प्लाजा पर आपकी गाड़ी लंबी वेटिंग लाइन में खड़ी है तो एक निश्चित दूरी तक की गाड़ियों को टोल नहीं देना होगा. यानी गाड़ियों को बिना किसी शुल्क के गुजारा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः देर होने से पहले जान लें, दोबारा मास्क का इस्तेमाल कितना खतरनाक

पीटीआई के मुताबिक, NHAI की नई गाइडलाइन कहती है कि टोल प्लाजा पर गाड़ियों की वेटिंग लाइन है तो बूथ से 100 मीटर दूर तक खड़ी गाड़ियों को बिना किसी शुल्क के गुजारा जाएगा. हालांकि ये तभी होगा जब तक वेटिंग की लाइन 100 मीटर के दायरे में नहीं आ जाती.

यह भी पढ़ेंः अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंद रहेगा जारी, जानें DGCA के नए निर्देश

NHAI ने टोल बूथ पर वेटिंग टाइम को कम करने के लिए नियमों में बदलाव किया है. इसके लिए टोल बूथ पर वेटिंग को 100 मीटर सीमित करने के लिए हर लेन में 100 मीटर की दूरी पर एक पीली लाइन खींची जाएगी. अगर वेटिंग लाइन में गाड़ियां 100 मीटर के पार चली जाती है तो उन गाड़ियों को बूथ से बिना शुल्क के पास करने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ‘भारत महान नहीं…’ कमलनाथ के बयान पर शिवराज बोले- ‘खो दिया है मानसिक संतुलन’

ऐसे में 100 मीटर तक की दूरी वर वेट कर रहे गाड़ियों को टोल बूथ से बिना शुल्क गुजारा जाएगा तो Fastag की भी राशि नहीं कटेगी.

वहीं, NHAI ने गाड़ियों को टोल बूथ पास करने में कितना समय लगना चाहिए यह सीमा भी तय की है. जिसमें टोल बूथ पर हर गाड़ी को केवल 10 सेकेंड में पास करना होगा.

यह भी पढ़ेंः भारत में 10 जून को लॉन्च होगा OnePlus का सबसे सस्ता SmartPhone, जानें खासियत