हिमाचल प्रदेश में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) भी हिमाचल के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. लेकिन इससे पहले हिमाचल में लगातार आम आदमी पार्टी को झटके लग रहे हैं. मंडी में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रोड शो के महज दो दिन बाद आप के बड़े नेताओं ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है.

यह भी पढ़ेंः बिहार की बोचहा सीट पर उपचुनाव कल, किसकी प्रतिष्ठा बचाएगी जनता

हिमाचल में 9 अप्रैल को आप के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं, 11 अप्रैल को महिला मोर्चा ने बड़ा झटका दिया है.

आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश की महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता ठाकुर, उपाध्यक्ष संगिता और अन्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी और अन्य भाजपा नेताओं की अध्यक्षता में भाजपा में शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड त्रिकूट केबल कार हादसा: 20 घंटे से हवा में लटके 48 लोग, दो की मौत

यह भी पढ़ेंः विवेक अग्निहोत्री ने PM राहत कोष में 200 करोड़ दान किए? खबर की सच्चाई जानें

वहीं, अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि केजरीवाल को हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार दूरबीन से ढूंढने पड़ेंगे. केजरीवाल यहां सरकार बनाने चले थे, संगठन बचाना मुश्किल हो गया है. दूसरी ओर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने कहा कि इन पदाधिकारियों के जाने से पार्टी को कोई खास असर नहीं पड़ेगा. हिमाचल प्रदेश में लोग कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों से दुखी हैं.

यह भी पढ़ेंः रामनवमी के दिन गुजरात, बंगाल, मध्य प्रदेश और झारखंड में सांप्रदायिक हिंसा

आपको बता दें, आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. पंजाब में चुनाव जीतने के बाद आप हिमाचल और गुजरात में अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहती है.