द कश्मीर फ़ाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 200 करोड़ रुपये दान दिए हैं. इस पैसे का प्रयोग कश्मीरी पंडितों की साहयता के लिए किया जाएगा. इस सबके साथ लोग सोशल मीडिया पर तस्वीर जमकर शेयर कर रहे हैं. इस तस्वीर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री राहत कोष में कश्मीर फाइलों का पूरा संग्रह 200 करोड़ दान करने पर विवेक अग्निहोत्री को नमन.

यह भी पढ़ें: एक्टर शिवकुमार सुब्रमण्यम का निधन, Two States में आलिया के पिता बने थे

तस्वीर में विवेक रंजन अग्निहोत्री, उनकी पत्नी पल्लवी जोशी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने 200 करोड़ का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए पीएम मोदी को सौंपा. ट्विटर पर यह तस्वीर इसी दावे के साथ ट्वीट की जा रही है.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने 7वीं क्लास में लिखी थी पहली Poem, बोलीं- मेरी आखिरी कोशिश

एक ट्विटर यूजर ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘The Kashmir Files के निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपना वादा पूरा करते हुए 200 करोड़ का चेक राहत कोष के लिए मोदी जी को सौंपा. इस पैसे का इस्तेमाल कश्मीरी पंडितों के लिए किया जाएगा.’हमने पाया कि विवेक रंजन अग्निहोत्री के फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से हुई कमाई में से 200 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दान करने की बात गलत है.

यह भी पढ़ें: Brahmastra: शादी के पहले दिखी आलिया-रणबीर की लव कैमिस्ट्री, आप भी देखें

सबसे पहले हमने वायरल हो रही हैं तस्वीर में रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से ये हमें फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता अभिषेक अग्रवाल की 12 मार्च 2022 की एक ट्विटर पोस्ट में मिली. अभिषेक ने ट्वीट कर कहा था कि फिल्म की टीम को पीएम मोदी से मिलकर काफी खुशी हुई. प्रधानमंत्री से अपनी फिल्म की तारीफ सुनना खास है.

बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के अनुसार, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के पहले दिन फिल्म ने 3.55 करोड़ और दूसरे दिन 8.50 करोड़ रुपये कमाए थे. तो इससे ये पता चलता हैं कि 11 मार्च 2022 को विवेक अग्निहोत्री के इस फिल्म की कमाई से 200 करोड़ रुपये पीएम राहत कोष में दान करने की बात का कोई मतलब नहीं बनता.

यह भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo ने फैन से मांगी माफी, गुस्से में तोड़ दिया था फोन

मध्य प्रदेश के एक आईएएस अफसर नियाज खान ने हाल ही में एक ट्वीट कर कहा था कि कश्मीर फाइलों की आय 150 करोड़ तक पहुंची. लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है. मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा कि वह सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घरों के निर्माण में स्थानांतरित कर दे। यह एक महान दान होगा.

यह भी पढ़ें: Adipurush के निर्देशक ने रिलीज डेट का किया ऐलान, जानें कब देख पाएंगे?

विवेक ने इसके जवाब में ट्वीट किया था कि सर नियाज खान साहब, 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं. कृपया एक अपॉइंटमेंट दें ताकि हम मिल सकें और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें कि हम कैसे मदद कर सकते हैं और आप अपनी किताबों की रॉयल्टी और आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति के साथ कैसे मदद कर सकते हैं. जाहिर है कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर के माध्यम से विवेक रंजन अग्निहोत्री के पीएम राहत कोष में 200 करोड़ रुपये दान देने का झूठा दावा किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें: Lock Upp: शादीशुदा हैं Munawar Faruqui! सच्चाई सुन अंजली अरोड़ा के उड़े होश