73वां गणतंत्र दिवस समारोह (73rd Republic Day Celebrations) का आज राजपथ (Rajpath) पर फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. इस दौरान राजपथ पर एक तरफ देश की सैन्य ताकत दिखेगी तो दूसरी तरफ देश की सांस्कृतिक झलक भी देखी जाएगी. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्ति के 50 साल पूरे होने की झलक भी राजपथ पर देखने को मिलेगी. सेना के नए यूनिफॉर्म में पैरा कमांडो भी राजपथ पर नजर आएंगे.

जानें क्या होगा परेड में खास

भारतीय सेना ने एक बयान में बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां हिस्सा लेंगी. गणतंत्र दिवस परेड-2022 में सेना का प्रतिनिधित्व एक घुड़सवार दल, 14 मशीनीकृत दल, छह पैदल टुकड़ियों और विमानन विंग के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के एक फ्लाईपास्ट द्वारा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Subhash Chandra Bose 125th Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं

पहली बार वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट का शौर्य प्रदर्शन

पहली बार वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट राजपथ पर अपना शौर्य प्रदर्शन करेंगे. राफेल तो होगा ही, 75 का आकार बनाते हुए 17 जगुआर एक साथ राजपथ के ऊपर से उड़ान भरेंगे. कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए मात्र 8 हजार लोग ही इसमें शामिल हो पाएंगे. कम विजिबिलिटी को देखते हुए परेड इस बार आधे घंटे की देरी से सुबह 10.30 शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी. इस खास मौके पर हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ खास कार्यक्रम होंगे जिसे पूरा देश देखेगा.

यह भी पढ़ें: UP Election: ये हैं नोएडा के सबसे अमीर प्रत्याशी, संपत्ति जान मुंह खुला का खुला रह जाएगा

जल जीवन मिशन की एक झांकी

इस साल परेड में जल जीवन मिशन की एक झांकी दिखाई जाएगी, जिसमें लद्दाख में रहने वाले लोगों के घरों में सर्दियों के मौसम के दौरान 13 हजार फुट से अधिक ऊंचाई पर नल का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराए जाने को प्रदर्शित किया जाएगा.

जरूरी जानकारी यह है कि दिल्ली पुलिस यातायात एडवायजरी जारी की है. फुल ड्रेस रिहर्सल होने के कारण इंडिया गेट-राजपथ पर लोगों को न आने की सलाह दी है. बता दें कि अधिक सुरक्षा के कारण आस-पास के कुछ मेट्रो स्टेशन भी बंद किए गए हैं.

यहां देखें परेड की फुल ड्रेस रिहर्स

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान! रेलवे ने बनाया ये नया नियम, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई