नेताजी के नाम से मशहूर, प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है. केंद्र सरकार ने बोस की जयंती को शामिल करने के लिए 23 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू करने का फैसला किया है, जिसे इस साल से शुरू होने वाले पराक्रम दिवस (वीरता का दिन) के रूप में मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें याद किया.

आजादी के ट्वीटर पर लिखा कि महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ. उन्होंने अपने असाधारण देशप्रेम, अदम्य साहस व तेजस्वी वाणी से युवाओं को संगठित कर विदेशी शासन की नींव हिला दी. मातृभूमि के लिए उनका अद्वितीय त्याग, तप व संघर्ष सदैव देश का मार्गदर्शन करता रहेगा.

यह भी पढ़ें: BJP जॉइनिंग के बाद लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, देखें तस्वीर

शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट पर नेताजी की भव्य ग्रेनाइट प्रतिमा स्थापित करने की सरकार की योजना की घोषणा की. जब तक भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती, पीएम मोदी ने कहा, ग्रेनाइट की प्रतिमा के लिए चिन्हित स्थान पर एक होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी.

यह भी पढ़ें: Assembly Polls 2022: e-Epic वोटर कार्ड क्या है? जानिए इसके फायदे और डाउनलोड करने का तरीका