2000 Note Ban: देश में 2000 के नोट को लेकर आम लोगों में हाहाकार मच गया है. आरबीआई के 2000 नोट को चलन से बाहर करने के अचानक फैसले ने एक बार फिर सभी को साल 2016 की याद दिला दी. जब 500 और 1000 के नोट को बंद किया गया था. आम लोगों ने पहले ही नोट बंदी की परेशानी को झेल लिया है इसलिए अब एक बार फिर नोटबंदी ने सभी को बौखला दिया है. 2000 का नोट 30 सितंबर 2023 तक चलन में होगा इसके बावजूद बाजार में लगभग 2000 का नोट बैन (2000 Note Ban हो गया है. RBI का कहना है कि, जो 2000 के नोट लेने से इंकार करें तो इसकी शिकायत करें. लेकिन क्या सब्जी बाजार और पेट्रोल पंप पर जब 2000 के नोट न लेने की बात करें तो क्या उस वक्त शिकायत करने से इसका समाधान हो जाएगा.

नोटो को लेकर तो रिजर्व बैंक के कई नियम है. कुछ बाजारों में तो आज भी 10 के उस सिक्के को बैन किया हुआ है जिसपर ₹ नहीं छपा है. वहीं, कहीं 1 के छोटे सिक्के नहीं चल रहे, तो कहीं 5 के पुराने सिक्के नहीं चल रहे. रुपयों को लेकर नियमों की तो देश में धज्जियां उड़ी हुई है.

यह भी पढ़ेंः 2000 Note Exchange: 2000 के नोट आप भी बदलने जा रहे हैं तो इन 10 बातों को पहले जान लें, मुसीबत कम होगी

2000 Note Ban के बराबर है चलन से हटाना

2000 का नोट एक एक चलन से हटाना लोगों के लिए ये बैन के बराबर ही है. वहीं, बाजार में तो अब बोर्ड लगाए जा रहे हैं कि, ‘छुट्टे नहीं हैं’. जबकि ये छुट्टे नहीं हैं का बोर्ड नहीं बल्कि इसका मतलब ये है कि 2000 के नोट नहीं लिये जाएंगे.

वायरल हो रहा मुसीबत का वीडियो

अभी एक मामला सामने आया है कि यूपी के जालौन में एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी में 200 का पेट्रोल डलावने के बाद 2000 का नोट दिया गया. लेकिन पंपकर्मियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच अनबन हुई और पेट्रोल पंपकर्मी छुट्टे न देने पर अड़ गए. इसके बाद स्कूटी से पेट्रोल को वापस ले लिया गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये केवल एक पेट्रोल पंप का हाल नहीं है. पूरे देश में ज्यादातर पेट्रोल पंप पर नोटिस बोर्ड लगा दिये गए हैं. कहीं लिखा गया है ‘2000 के छुट्टे नहीं है’ तो कहीं लिखा है ‘2000 Note not acceptable’.

यही नहीं शराब की दुकानों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. लोग 2000 के नोट लेकर शराब की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. लेकिन वहां भी 2000 के नोट को नहीं लिया जा रहा है. यहां तक कि राशन की दुकान में भी 2000 के नोट नहीं लिये जा रहे हैं. लोगों को सैलरी के रूप में 2000 के नोट दिये जा रहे हैं. ऐसे में आम लोगों की जिंदगी में 2000 के नोट को लेकर हाहाकार मच गया है.